Delhi CM Rekha Gupta: ‘फुलेरा पंचायत’ बनी दिल्ली सरकार? CM रेखा गुप्ता के पति को लेकर AAP-BJP आमने-सामने

Delhi CM Rekha Gupta
Source: Google

Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता दिल्ली सरकार की आधिकारिक बैठकों में शामिल हो रहे हैं। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर मीटिंग की तस्वीरें साझा करते हुए आरोप लगाया कि मनीष गुप्ता सरकारी अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं, जो पूरी तरह असंवैधानिक है।

और पढ़ें: Bihar Election 2025: ‘B से बीड़ी, B से बिहार’: केरल कांग्रेस के ट्वीट से मचा बवाल, बीजेपी-जेडीयू भड़के

“फुलेरा पंचायत बन गई है दिल्ली सरकार”: सौरभ भारद्वाज का तंज | Delhi CM Rekha Gupta

AAP नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा,

“दिल्ली सरकार अब फुलेरा पंचायत बन चुकी है। जैसे उस सीरिज़ में महिला सरपंच के पति ही पंचायत चलाते थे, वैसे ही अब दिल्ली में CM के पति सरकारी बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि हमने पहले भी ये मुद्दा उठाया था कि मुख्यमंत्री के पति मीटिंग और निरीक्षण में शामिल होते हैं। भारद्वाज ने आगे कहा, “यह लोकतंत्र और संविधान की सीधी अवहेलना है।”

परिवारवाद का मुद्दा भी उठाया

AAP नेताओं ने भाजपा पर परिवारवाद को लेकर भी हमला बोला। सौरभ भारद्वाज ने सवाल किया,

“कांग्रेस को परिवारवाद के लिए कोसने वाली भाजपा बताए कि क्या यह परिवारवाद नहीं है? क्या CM को अपनी पार्टी में कोई भरोसेमंद कार्यकर्ता नहीं मिला, जो यह ज़िम्मेदारी निभा सके?”

संजय सिंह ने कसा तंज: “दो CM – एक सुपर CM”

AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा,

“फुलेरा पंचायत में आपका स्वागत है। मोदी जी ने दिल्ली में दो मुख्यमंत्री बना दिए हैं – एक रेखा गुप्ता और दूसरा उनका पति सुपर CM।”

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली की हालत 6 महीने में ही बिगाड़ दी है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सफाई: “विकास कार्यों की समीक्षा कर रही थी”

इस बीच मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खुद X पर पोस्ट करते हुए सफाई दी। उन्होंने लिखा कि वह शालीमार बाग विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर रही थीं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे नियमित प्रगति रिपोर्ट दें और लंबित परियोजनाओं को समय पर पूरा करें।

उन्होंने कहा कि जलभराव की समस्या से निपटने के लिए हार्वेस्टिंग प्वॉइंट्स बनाए जाएंगे, बाजारों का पुनरुद्धार होगा और टेढ़े-झुके पेड़ों को हटाने की कार्रवाई शुरू होगी।

BJP का पलटवार: “केवल महिला होने की वजह से हो रही आलोचना”

AAP के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि आम आदमी पार्टी मुद्दों की बजाय व्यक्तिगत हमले कर रही है। उन्होंने कहा,

“रेखा गुप्ता अपने निर्वाचन क्षेत्र की समीक्षा कर रही थीं, जिसका संचालन उनके पति करते हैं – जैसे शीला दीक्षित की बहन या अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल करती थीं।”

मालवीय ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के पति ने कोई आधिकारिक आदेश नहीं जारी किया और ना ही वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे।

और पढ़ें: BRS MLC Kavitha Suspended: राजनीति में रिश्तों की बलि,  केसीआर ने बेटी कविता को पार्टी से किया सस्पेंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here