EC vs Rahul Gandhi: कर्नाटक में वोटर लिस्ट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ गंभीर आरोप लगाए थे, जिनमें उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी का दावा किया था। राहुल ने आरोप लगाया था कि वोटर लिस्ट में कई नाम और पते संदिग्ध हैं और इसको लेकर व्यापक धांधली हो रही है। लेकिन अब इन आरोपों पर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाया है और राहुल गांधी को जवाब देने के लिए कहा है।
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा कि अगर उन्होंने जिन नामों और पते के बारे में धांधली के आरोप लगाए हैं, तो उन्हें इसके लिए शपथ पत्र पर दस्तखत करके प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। आयोग ने साफ कहा है कि अगर राहुल गांधी अपने आरोपों के समर्थन में कोई प्रमाण नहीं देते हैं, तो उन्हें अपने बयान को वापस लेना होगा और जनता को गुमराह करना बंद करना होगा।
राहुल गांधी का जवाब- EC vs Rahul Gandhi
इस पर राहुल गांधी ने भी बिना किसी संकोच के जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मैं एक नेता हूं और जो मैं जनता के सामने कह रहा हूं, वही मेरी शपथ है।” राहुल ने आगे कहा कि जिन आंकड़ों का वह जिक्र कर रहे हैं, वे चुनाव आयोग के ही आंकड़े हैं, और इन आंकड़ों का खंडन चुनाव आयोग ने खुद नहीं किया है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग को यह बताना चाहिए कि वे क्यों नहीं कह रहे कि यह जानकारी गलत है, क्योंकि वह जानते हैं कि इन आरोपों में सच्चाई है।
चुनाव आयोग का पत्र और राहुल गांधी की प्रतिक्रिया
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को पत्र भेजकर उनसे एक मुलाकात की तारीख भी तय की है। पत्र के मुताबिक, 8 अगस्त 2025 को दोपहर 1 से 3 बजे के बीच राहुल गांधी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलने का समय दिया गया है। इस पत्र में यह भी बताया गया कि कर्नाटक के विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने कांग्रेस को ड्राफ्ट और फाइनल वोटर लिस्ट उपलब्ध कराई थी, लेकिन कांग्रेस ने किसी भी प्रकार की आपत्ति या अपील दर्ज नहीं की।
Letter to Shri Rahul Gandhi, Hon’ble Member of Parliament and Hon’ble Leader of the Opposition in Lok Sabha
Expecting the signed declaration and oath@ECISVEEP pic.twitter.com/7CLG100V2r— Chief Electoral Officer, Karnataka (@ceo_karnataka) August 7, 2025
चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि राहुल गांधी को यह बताना होगा कि वह किन नामों को फर्जी मानते हैं, और वह किस आधार पर इन आरोपों को जता रहे हैं। आयोग ने चेतावनी दी है कि अगर राहुल गांधी झूठी जानकारी देंगे, तो उनके खिलाफ RP Act 1950 की धारा 31 और भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 227 के तहत कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
राहुल गांधी ने किए गंभीर आरोप
राहुल गांधी ने कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया कि कर्नाटक के वोटर लिस्ट में कई ऐसे नाम शामिल हैं जिनके पते और नाम संदिग्ध हैं। उन्होंने बताया कि कुछ मतदाताओं के घर के पते “जीरो” के रूप में दर्ज किए गए हैं और उनके पिता के नाम भी सही तरीके से नहीं लिखे गए हैं। उन्होंने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट का उदाहरण देते हुए कुछ ऐसे नाम बताए, जिनके पते और नाम में गड़बड़ी दिखाई दी।
राहुल ने कुछ विशेष वोटर्स का उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ मामलों में मतदाता के पिता के नाम में अक्षर गलत तरीके से लिखे गए हैं, और घर का नंबर भी “0” के रूप में दिखाया गया है। उन्होंने दावा किया कि ऐसे 40,000 वोटर हैं जिनकी लिस्ट में गड़बड़ी की गई है और चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।