Lalu Yadav on Tej Pratap: लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाला, निजी जीवन विवादों के बाद बड़ा फैसला

0
7
Bihar Election Lalu Yadav
source: Google

Lalu Yadav on Tej Pratap: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने रविवार को बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लेते हुए अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। यह कदम तेज प्रताप के हालिया निजी जीवन को लेकर सोशल मीडिया पर हुए विवाद के बाद उठाया गया है, जिसने परिवार और पार्टी दोनों में खलबली मचा दी थी।

और पढ़ें: Shashi Tharoor on Pakistan: टीम इंडिया का ग्लोबल मिशन, पाकिस्तान की पोल खोलने विदेश रवाना कांग्रेस सांसद शशि थरूर का प्रतिनिधिमंडल

तेज प्रताप यादव की निजी जिंदगी से जुड़ा विवाद- Lalu Yadav on Tej Pratap

शनिवार को तेज प्रताप यादव के ऑफिसियल फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें वे एक लड़की अनुष्का यादव के साथ नजर आए। पोस्ट में लिखा गया था कि तेज प्रताप और अनुष्का पिछले 12 वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। दोनों पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं। इस पोस्ट ने तेज प्रताप की निजी जिंदगी को लेकर कयासों और चर्चाओं को जन्म दिया।

Lalu Yadav on Tej Pratap
source: Google

हालांकि देर रात तेज प्रताप ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर यह दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था और उनकी तस्वीरें गलत तरीके से एडिट कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने अपने फॉलोअर्स से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। लेकिन तब तक तेज प्रताप और अनुष्का की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थीं, जिनमें दोनों की नजदीकी साफ दिख रही थी।

Lalu Yadav on Tej Pratap
source: Google

लालू प्रसाद यादव ने पार्टी और परिवार से बाहर किया तेज प्रताप को

इसी बीच, रविवार को लालू प्रसाद यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर करने की घोषणा की। उन्होंने लिखा, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना हमारे सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष को कमजोर करती है। ज्येष्ठ पुत्र के लोक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक संस्कारों के अनुरूप नहीं है। इसलिए मैं उसे पार्टी और परिवार से निष्कासित करता हूं। अब उसकी पार्टी और परिवार में कोई भूमिका नहीं रहेगी।”

Lalu Yadav on Tej Pratap
source: Google

उन्होंने आगे कहा कि तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए बाहर किया जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग तेज प्रताप से जुड़े हैं, वे स्वविवेक से निर्णय लें। उन्होंने परिवार के सदस्यों द्वारा अपनाए गए लोकलाज के मूल्य की भी तारीफ की।

Lalu Yadav on Tej Pratap
source: Google

तेजस्वी यादव ने जताई अलग राय

राजद के दूसरे प्रमुख नेता और तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव ने इस विवाद पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन और व्यक्तिगत जीवन को अलग देखा जाना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि तेज प्रताप को अपने निजी फैसले लेने का पूरा अधिकार है। तेजस्वी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने अपनी भावना स्पष्ट कर दी है, जो उनकी निजी राय है। उन्होंने कहा कि किसी की निजी जिंदगी पर सवाल उठाना सही नहीं है और इस मामले में उन्हें मीडिया से ही जानकारी मिली है।

तेज प्रताप की शादी और तलाक का मामला भी चर्चा में

यह भी ज्ञात हो कि तेज प्रताप यादव पहले से शादीशुदा हैं। उनकी शादी मई 2018 में पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से हुई थी। हालांकि, उनके वैवाहिक जीवन में कई विवाद सामने आए हैं और तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है। इस निजी जीवन की उलझनों ने उनके सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन को भी प्रभावित किया है।

और पढ़ें: Mj Akbar Diplomatic Comeback: मीटू विवाद के बाद एमजे अकबर की वापसी, मोदी सरकार के कूटनीतिक मिशन में शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here