Maharashtra Election Results live updates: ‘आज रात या कल तय हो जाएगा महाराष्ट्र का सीएम…’- विनोद तावड़े

Maharashtra Election Results
Source- Google

Maharashtra Election Result live Updates: महाराष्ट्र में महायुति अगेन की तस्वीर साफ होती दिख रही है. महाराष्ट्र में महायुति की आंधी में महाविकास अघाड़ी की गाड़ी उड़ गई. महायुति को अब तक 230 सीटों पर बढ़त मिल गई है. विपक्षी महाविकास अघाड़ी 51 सीटों पर सिमटते देखी जा रही है. महाराष्ट्र में अब सरकार गठन को लेकर नए सिरे से चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के 288 सीटों पर चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में संपन्न हुए थे. महाराष्ट्र में मुकाबला सत्ताधारी महायुति और विपक्षी एमवीए गठबंधन के बीच है. महायुति गठबंधन में भाजपा ने 149 सीटों पर, शिवसेना (शिंदे) 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं. जबकि, महाविकास अघाड़ी (MVA) में कांग्रेस 101, शिवसेना (UBT) 95 और एनसीपी (SP) 86 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. यहाँ जानिए Maharashtra Election Result से जुड़े पल-पल के अपडेट्स….

यहाँ पढ़ें: Jharkhand Election Results live updates: झारखंड में बदलेगा मिजाज या हेमंत सोरेन मार ले जाएँगे बाज़ी?

Maharashtra Election Result 2024 live Updates

लाइव अपडेट्स

  • महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे साफ होने पर भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि हमें 26 नवंबर तक सरकार बनानी है. 26 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. सीएम कौन होगा इसे लेकर फैसला भाजपा, शिवसेना और अजित पवार की पार्टी मिलकर ही करेंगे. विनोद तावड़े ने कहा कि आज रात या कल तक हम लोग फैसला कर लेंगे कि महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा.
  • महायुति की जीत पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘महाराष्ट्र की जनता ने अप्रत्याशित जीत दी है. उससे स्थापित होता है कि महाराष्ट्र मोदी जी के पीछे है और उनके नारा एक है तो सेफ है को समर्थन दिया है. लाडली बहनों ने हमें आशीर्वाद दिया है. लोकसभा के फेक नैरेटिव के खिलाफ राष्ट्रवादी ताकतों ने फेक नैरेटिव को समाप्त कर दिया. पोलराइजेशन का प्रयास सफल नहीं हुआ. यहां संतों की परम्परा हुआ और हमें साधू संतों का आशीर्वाद मिला है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजीत दादा पवार, रामदास आठवले और छोटी पार्टियों ने मिलकर साथ में लड़ाई लड़ी है. मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं, चक्रव्यूह को तोड़ना जानता हूं.
  • महायुति में सीएम पद पर खींचतीन की खबरों पर देवेंद्र फडणवीस का बयान आया है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सीएम पद को लेकर कोई भी विवाद नहीं है. पहले से तय है कि सभी तीनों पार्टियां मिलकर तय करेंगी. एकनाथ शिंदे, अजीत दादा पवार और हमारे पार्टी अध्यक्ष और हमारे पार्लियामेंट्री बोर्ड से बातचीत होगी और नाम तय होगा.
  • उद्धव सेना के आदित्य ठाकरे ने वर्ली सीट से जीत हासिल की है. शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे ने कोपरी-पचपाखड़ी से जीत दर्ज की है. वहीं, पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण कराड दक्षिण विधानसभा सीट से हार गए हैं.
  • कांग्रेस के दिग्गज नेता बालासाहेब थोराट को संगमनेर में हार का सामना करना पड़ा है.
  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत देखते ही अमित शाह ने मुंबई फोन घुमाया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार को फोन पर बधाई दी है. महाराष्ट्र में महायुति अभी 214 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि महाविकास अघाड़ी 66 सीटों पर रेंग रहा है.
  • महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा की ओर से देवेंद्र फडणवीस ने ग्राउंड पर जो काम किया, उसका असर अब चुनावी नतीजों में दिख रहा है. देवेंद्र फडणवीस की  मां ने कहा, ‘मेरा बेटा दिल्ली नहीं जाना चाहता.’
  • देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता ने कहा कि उनके बेटे ने चुनाव के लिए 24 घंटे काम किया. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने खाने-पीने और दिनचर्या की भी परवाह नहीं थी. उन्होंने कहा कि देवेंद्र मुंबई में ही रहना चाहते हैं और दिल्ली नहीं जाना चाहते.

  • एक है तो सेफ है, देवेंद्र फडणवीस का ट्वीट – महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा दोहराया है. सत्ताधारी महायुति प्रचंड बहुमत के साथ वापस आ रही है. फडणवीस ने ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का नारा भी X पर पोस्ट किया.
  • एकनाथ शिंदे को सीएम होना चाहिए, शिवसेना गुट की डिमांड
  • शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा, ‘…महायुति के सभी जो घटक हैं उन्होंने जो काम किया है उसी का एक नतीजा ये जीत है… किसान, कामगार हर एक घटक के लिए हम लोगों ने काम किया है जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है.’ महायुति के मुख्यमंत्री चेहरे पर उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री का निर्णय तो महायुति लेगी लेकिन मुझे लगता है कि मेरे नेता एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री होना चाहिए.’
  • बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जीत के मौके पर दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं. पीएम हर चुनाव नतीजों के बाद कार्यकर्ताओं से बात करते हैं. पीएम के शाम 6 बजे के बाद बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचने की संभावना है.

Maharashtra Election Result 2024 live Updates:  VIP कैंडिडेट्स का हाल
  • मुंबई की वांद्रे ईस्ट विधानसभा सीट पर राकांपा उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी चौथे चरण के अंत में 5,237 वोटों से पीछे.
  • मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार तीसरे दौर की मतगणना के अंत में मुंबई की वांद्रे पश्चिम विधानसभा सीट पर 6,429 वोटों से आगे.
  • भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले नागपुर की कामठी विधानसभा सीट पर दूसरे चरण के मतदान के अंत में 6,421 मतों से आगे.
  • पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की बेटी और भाजपा उम्मीदवार श्रीजया चव्हाण पहले चरण में भोकर सीट पर 1,878 मतों से आगे.
Party Wise Results
Party Won Leading Total
Bharatiya Janata Party – BJP 0 126 126
Shiv Sena – SHS 0 54 54
Nationalist Congress Party – NCP 0 35 35
Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackeray) – SHSUBT 0 20 20
Indian National Congress – INC 0 19 19
Nationalist Congress Party – Sharadchandra Pawar – NCPSP 0 14 14
All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen – AIMIM 0 2 2
Samajwadi Party – SP 0 2 2
Jan Surajya Shakti – JSS 0 2 2
Rashtriya Yuva Swabhiman Party – RSHYVSWBHM 0 1 1
Aazad Samaj Party (Kanshi Ram) – ASPKR 0 1 1
Swatantra Bharat Paksha – STBP 0 1 1
Indian Secular Largest Assembly of Maharashtra – DISECL 0 1 1
Communist Party of India (Marxist) – CPI(M) 0 1 1
Peasants And Workers Party of India – PWPI 0 1 1
Rajarshi Shahu Vikas Aghadi – RSVA 0 1 1
Independent – IND 0 7 7
Total 0 288 288
  • देवेंद्र फडणवीस ही सीएम होंगे’ : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना के रुझान पर भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने कहा, ‘केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होगी तो महाराष्ट्र और विकास करेगा इसलिए जनता ने हमें बहुमत दिया है इसके लिए मैं प्रदेश की लाड़ली बहनों और जनता को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं… बीजेपी से ही मुख्यमंत्री होगा, मुझे लगता है कि देवेंद्र फडणवीस ही सीएम होंगे.’
  • अजित पवार के समर्थकों ने पटाखे जलाए बारामती, महाराष्ट्र: चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बारामती विधानसभा से NCP उम्मीदवार अजीत पवार 15,382 वोटों से आगे चल रहे हैं. जिसके मद्देनजर उनके समर्थकों ने पटाखे फोड़े. महायुति ने रुझानों में बहुमत के आंकड़े (145 सीटों) को पार कर लिया है.
  • महाराष्ट्र में BJP की आंधी में पूरा महाविकास अघाड़ी उड़ा – महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा लैंडस्लाइड विक्ट्री की ओर बढ़ रही है. भाजपा का स्ट्राइक रेट अभी 74 प्लस है. भाजपा अकेले जितने सीट पर आगे चल रही है, महाविकास अघाड़ी पूरा मिलकर भी उतने पर आगे नहीं है. इलेक्शन कमिशन के आंकड़ों के मुताबिक, रुझानों में भाजपा अकेले 122 सीटों पर आगे चल रही है. एकनाथ शिंदे की शिवसेना 57 और अजित पवार की एनसीपी 37 सीटों पर आगे चल रही है.
  • बरकरार रहेगी महायुति की सत्ता! – महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा नीत गठबंधन महायुति सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होती प्रतीत हो रही है. निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार वह 288 विधानसभा सीट में से 204 पर आगे है. शुरुआती रुझानों के अनुसार, विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के उम्मीदवार महज 47 सीट पर आगे हैं.
Party Wise Results
Party Won Leading Total
Bharatiya Janata Party – BJP 0 125 125
Shiv Sena – SHS 0 55 55
Nationalist Congress Party – NCP 0 35 35
Indian National Congress – INC 0 22 22
Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackeray) – SHSUBT 0 17 17
Nationalist Congress Party – Sharadchandra Pawar – NCPSP 0 13 13
Rashtriya Yuva Swabhiman Party – RSHYVSWBHM 0 2 2
All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen – AIMIM 0 2 2
Samajwadi Party – SP 0 2 2
Peasants And Workers Party of India – PWPI 0 2 2
Jan Surajya Shakti – JSS 0 2 2
Swatantra Bharat Paksha – STBP 0 1 1
Indian Secular Largest Assembly of Maharashtra – DISECL 0 1 1
Communist Party of India (Marxist) – CPI(M) 0 1 1
Bahujan Vikas Aaghadi – BVA 0 1 1
Rajarshi Shahu Vikas Aghadi – RSVA 0 1 1
Independent – IND 0 5 5
Total 0 287 287
  • Maharashtra Chunav Results 2024: महाराष्ट्र में महायुति ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, ‘यह महाराष्ट्र की जनता का निर्णय नहीं हो सकता. हम जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है…’
  • रुझानों में महायुति 200 के पार – महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. सभी 288 सीटों के रुझान आ गए हैं और सत्तारूढ़ महायुति ने 200 से अधिक सीटों पर बढ़त ले रखी है. महाविकास आघाड़ी 69 सीटों पर आगे है जबकि 12 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.
  • Party Wise Results
  • Party Won Leading Total
    Bharatiya Janata Party – BJP 0 118 118
    Shiv Sena – SHS 0 56 56
    Nationalist Congress Party – NCP 0 37 37
    Indian National Congress – INC 0 22 22
    Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackeray) – SHSUBT 0 19 19
    Nationalist Congress Party – Sharadchandra Pawar – NCPSP 0 11 11
    All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen – AIMIM 0 2 2
    Samajwadi Party – SP 0 2 2
    Jan Surajya Shakti – JSS 0 2 2
    Rashtriya Yuva Swabhiman Party – RSHYVSWBHM 0 1 1
    Swatantra Bharat Paksha – STBP 0 1 1
    Indian Secular Largest Assembly of Maharashtra – DISECL 0 1 1
    Communist Party of India (Marxist) – CPI(M) 0 1 1
    Bahujan Vikas Aaghadi – BVA 0 1 1
    Peasants And Workers Party of India – PWPI 0 1 1
    Rajarshi Shahu Vikas Aghadi – RSVA 0 1 1
    Independent – IND 0 4 4
    Total 0 280 280
  • महाराष्ट्र में महायुति बहुमत पार, एमवीए ने भी पकड़ी रफ्तार – महाराष्ट्र में महायुति की सरकार के फिर से आसार दिख रहे हैं. हालांकि, अब महाविकास अघाड़ी ने भी रफ्तार पकड़ ली है. महायुति अभी 152 सीटों पर आगे है तो महाविकास अघाड़ी 87 पर पहुंच गया है. अन्य 7 सीटों पर आगे है. अभी तक 241 सीटों के रुझान आगे हैं. शिंदे वाली शिवसेना उद्धव वाली शिवसेना से सक्सेस रेट में काफी आगे है.
Party Wise Results
Party Won Leading Total
Bharatiya Janata Party – BJP 0 88 88
Shiv Sena – SHS 0 45 45
Nationalist Congress Party – NCP 0 30 30
Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackeray) – SHSUBT 0 18 18
Indian National Congress – INC 0 16 16
Nationalist Congress Party – Sharadchandra Pawar – NCPSP 0 15 15
Samajwadi Party – SP 0 2 2
Peasants And Workers Party of India – PWPI 0 2 2
Jan Surajya Shakti – JSS 0 2 2
Rashtriya Yuva Swabhiman Party – RSHYVSWBHM 0 1 1
Swatantra Bharat Paksha – STBP 0 1 1
All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen – AIMIM 0 1 1
Indian Secular Largest Assembly of Maharashtra – DISECL 0 1 1
Bahujan Vikas Aaghadi – BVA 0 1 1
Rajarshi Shahu Vikas Aghadi – RSVA 0 1 1
Independent – IND 0 6 6
Total 0 230 230
Party Wise Results
Party Won Leading Total
Bharatiya Janata Party – BJP 0 75 75
Shiv Sena – SHS 0 42 42
Nationalist Congress Party – NCP 0 28 28
Nationalist Congress Party – Sharadchandra Pawar – NCPSP 0 19 19
Indian National Congress – INC 0 15 15
Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackeray) – SHSUBT 0 15 15
Peasants And Workers Party of India – PWPI 0 2 2
Jan Surajya Shakti – JSS 0 2 2
Rashtriya Yuva Swabhiman Party – RSHYVSWBHM 0 1 1
Swatantra Bharat Paksha – STBP 0 1 1
All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen – AIMIM 0 1 1
Indian Secular Largest Assembly of Maharashtra – DISECL 0 1 1
Bahujan Vikas Aaghadi – BVA 0 1 1
Samajwadi Party – SP 0 1 1
Rajarshi Shahu Vikas Aghadi – RSVA 0 1 1
Independent – IND 0 5 5
Total 0 210 210
  • Chunav Result 2024 : महायुति को रुझानों में मिला बहुमत, एमवीए का बुरा हाल – महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों में महायुति ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. महाराष्ट्र में महायुति अभी 146 सीटों पर आगे चल रहा ह. महाविकास अघाड़ी महज 33 सीटों पर लड़खड़ा रही है. अन्य अभी 7 सीटों पर आगे है. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. महाराष्ट्र में जादुई नंबर 145 है. अभी तक के रुझान को देखा जाए तो महाविकास अघाड़ी महायुति के सामने कहीं नहीं है.
  • महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में महायुति बहुमत के करीब पहुंच गया है और 134 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि अघाड़ी गठबंधन 95 सीटों पर आगे है.
  • Chunav Result 2024: महाराष्ट्र में 100 सीटों के रुझान आ चुके हैं. महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच रुझानों में कांटे की टक्कर दिख रही है. हालांकि, महायुति 60 सीटों पर बढ़त बनाकर काफी आगे चल रही है. महाविकास अघाड़ी 34 सीटों पर आगे है और अन्य 5 पर लीड कर रहे हैं. अजित पवार अपनी सीट से आगे चल रहे हैं.
  • Maharashtra Election Result 2024: अजित पवार आगे, राज ठाकरे के बेटे भी आगे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 288 सीटों पर काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझानों में महायुति को बढ़त मिली हुई है. अभी तक 66 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आए हैं. इनमें से महायुति 43 और महाविकास अघाड़ी 20 सीटों पर आगे है. बारामति सीट पर अजित पवार आगे चल रहे हैं. वहीं, राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी माहिम सीट से आगे चल रहे हैं.
  • Maharashtra Election Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र में महायुति और एमवीए में टाइट फाइट – महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव रिजल्ट में महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच बहुत टाइट फाइट हो रही है. अभी शुरुआती रुझान आ रहे हैं. शुरुआती रुझानों में महायुति 15 सीटों पर तो महाविकास अघाड़ी 9 सीट पर आगे है. अन्य के खाते में 2 सीट है. इस तरह अब तक 26 सीटों के रुझान आए हैं.
  • राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने महाराष्ट्र में जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि “कांग्रेस और इंडिया गठबंधन मुंबई में पूरी तरह से तैयार है. हम कल वहां पहुंचेंगे और वहां रुकेंगे. वोटों की गिनती के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. अब देखते हैं क्या होता है.” उन्होंने कहा कि कल पूरी संभावना है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए हलचल तेज है. हार-जीत से पहले ही राजनीतिक पार्टियों को अपने विधायकों को लेकर डर का माहौल है. इसलिए महाविकास आघाड़ी के नेताओ ने अपने उम्मीदवारों के लिए अभी से महाराष्ट्र के बाहर के होटल में रहने की तैयारी कर ली है.
  • कुल 288 मतगणना पर्यवेक्षक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की निगरानी करेंगे, जबकि नांदेड़ (उपचुनाव) में मतगणना की निगरानी के लिए दो पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है.
  • एग्जिट पोल के नतीजों पर उद्धव वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में एमवीए की सरकार बनेगी. हमारे पास 160 सीटें मिल रही हैं. महाराष्ट्र बड़ा राज्य है. एमवीए के सभी विधायकों को जीत के बाद मुम्बई आएंगे. उनके ठहरने के लिए यहाँ व्यवस्था की जा रही है.
  • महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से पहले एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. क्या महायुति को राज ठाकरे की मनसे का सपोर्ट मिलेगा? यह सवाल इसलिए क्योंकि नतीजों से पहले ही सियासी हलचल दिख रही है. मनसे नेता बाला नांदगांवकर बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस से मिलने आज उनके बंगले पर गए थे. इसके बाद कयासों का बाजार गर्म है. बहुमत न आने की स्थिति में यह संभावना हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here