Uttarakhand: मौलाना तौकरी रजा ने हल्द्वानी घटना के लिए सीएम धामी और पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार

Haldwani case
Source- Google

बीते दिन गुरुवार को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता यानी UCC विधानसभा में पास हो गया और अब यह कानून का रुप ले चुका है. राज्य में यूसीसी को लेकर बहस तो लंबे समय से चल रही थी लेकिन अब इसे कानूनी बना दिया गया है. एक ओर राज्य में यूसीसी पास हुआ और दूसरी ओर प्रदेश में दंगा भड़क गया, जिसमें 5 लोगों  की मौत हो चुकी है. पुलिस ने कई लोगों की गिरफ्तारी भी की है. नैनीताल पुलिस प्रशासन के मुताबिक हल्द्वानी थाना क्षेत्र के बनभूलपुरा में पहले से ही चिह्नित स्थल पर अतिक्रमण हटाने का काम हो रहा था, तभी पथराव शुरू हो गया.

पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि एक विशेष समुदाय के पथराव और आगज़नी के कारण क़ानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई और आम लोगों के साथ-साथ सरकारी संपत्ति का भी नुक़सान हुआ. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग की है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश दे दिया गया है.

हल्द्वानी में हुई  घटना को लेकर सियासी पारा भी हाई हो चुका है. विपक्षी नेताओं के साथ साथ धार्मिक नेता भी इसके लिए सीएम धामी और पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इसी बीच इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने सरकार पर जमकर हमला बोला है.

तौकीर रजा के बयान पर बवाल

दरअसल, शुक्रवार को हल्द्वानी घटना को लेकर तौकीर रजा ने बरेली में सामूहिक गिरफ्तारी और जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया, जिसके बाद यूपी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. हालांकि, बाद में प्रेस कांफ्रेस करते हुए उन्होंने इस घटना के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जिम्मेदार ठहराया.

तौकीर रजा ने कहा, “हल्द्वानी में जो रिएक्शन है उसके जिम्मेदार सीएम धामी हैं, उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए.” उन्होंने हल्द्वानी घटना की तुलना गोधरा कांड से करते हुए पीएम मोदी को भी निशाने पर लिया. तौकीर रजा ने कहा कि हमारे लोगों को जबरदस्ती रोका गया, हमने अपने नौजवानों को कंट्रोल किया हुआ है. उन्होंने कहा वीएचपी (VHP) और बजरंग दल जैसे संगठन हुकुमत के दम पर बेईमानी कर रहे हैं. अदालत आस्था के अनुसार काम कर रही हैं, VHP और बजरंग दल जैसे आतंकवादी संगठन को कंट्रोल नहीं किया गया तो दिक्कत होगी.

उन्होंने कहा कि हमारा नैजवान जबाव देगा तो मुल्क के हालात खराब होंगे. नौजवानों के अंदर लावा पनप रहा है. अगर हुकूमत दंगा चाहती है तो हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मेरी मांग है कि मुफ्ती सलमान अजहरी को रिहा किया जाए. बुलडोजर की कार्रवाई क्यों हो रही है? अदालत के सामने आरोपी को पेश करें. बुलडोजर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट संज्ञान लें, अमन बनाए रखने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई बंद होनी चाहिए.

हिंदूवादी संगठनों पर जमकर बरसे रजा

तौकीर रजा का कहना है कि हिंदवादी संगठन मुसलमानों को खत्म कर देना चाहते हैं, मुसलमान की नस नस में हिंदुस्तान बसता है. उन्होंने ज्ञानवापी में पूजा करने का आदेश देने वाले जज के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही है. तौकीर रजा का कहना  है  कि किसी भी हुकूमत के आगे हाथ नहीं जोड़ा जाएगा…हर जिले में जेल भरो आंदोलन शुरु होगा. आपको  बता दें  कि हल्द्वानी मामले के बाद पूरा उत्तराखंड अलर्ट पर है. हल्द्ववानी में धारा 144 लगा दिया गया है..इंटरनेट कनेक्शन बंद है और पुलिस प्रशासन स्थिति को सामान्य बनाने के प्रयास में लगा हुआ है.

और पढ़ें: कांग्रेस की क्राउड फंडिंग में इन 5 राज्यों से आया सबसे ज्यादा पैसा, जानें अभी तक कितना हुआ कलेक्शन 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here