Home राजनीति लोकसभा में राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात बनी चर्चा का विषय, हाथ पकड़े हुए उनकी तस्वीर हुई वायरल

लोकसभा में राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात बनी चर्चा का विषय, हाथ पकड़े हुए उनकी तस्वीर हुई वायरल

0
लोकसभा में राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात बनी चर्चा का विषय, हाथ पकड़े हुए उनकी तस्वीर हुई वायरल
Source: Google

Rahul Gandhi and Jyotiraditya ScIndia: मंगलवार को संसद भवन में आयोजित संविधान दिवस समारोह (Constitution Day Celebration) के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) समेत कई अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया गर्मजोशी से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दोनों नेता पुराने सेंट्रल हॉल में बातचीत करते नजर आए और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National President Mallikarjun Kharge) भी उनके पास खड़े नजर आए।

और पढ़ें: झारखंड: 24 साल की राजनीतिक यात्रा, गठबंधनों और अस्थिरता की कहानी

दो पुराने दोस्तों की मुलाकात- Rahul Gandhi and Jyotiraditya ScIndia

कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया आमने-सामने आ गए। इस मुलाकात को इसलिए खास माना जा रहा है क्योंकि 2020 में सिंधिया ने कांग्रेस से बगावत कर भाजपा का दामन थाम लिया था। उनके साथ 22 विधायकों ने भी कांग्रेस छोड़ दी थी, जिसके चलते मध्य प्रदेश में कमल नाथ सरकार गिर गई थी। यह तस्वीर जहां राजनीतिक चर्चाओं का विषय बन गई है, वहीं दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है। मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने सिंधिया का हाथ थामा और दोनों के बीच हुई सहज बातचीत ने आसपास मौजूद नेताओं और सांसदों का ध्यान खींचा।

Rahul Gandhi, Jyotiraditya ScIndia
Source: Google

राजनीतिक पृष्ठभूमि और रिश्तों में बदलाव

ज्योतिरादित्य सिंधिया (Rahul Gandhi and Jyotiraditya ScIndia) कभी कांग्रेस के युवा नेताओं में प्रमुख माने जाते थे और राहुल गांधी के करीबी सहयोगी थे। 2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिलने के बावजूद पार्टी में सिंधिया को महत्व नहीं मिलने की शिकायतें आ रही थीं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कमल नाथ और दिग्विजय सिंह से बिगड़ते रिश्तों के चलते उन्होंने कांग्रेस से नाता तोड़ लिया और भाजपा में शामिल हो गए।

प्रियंका गांधी और सिंधिया के बीच कड़वाहट

सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद गांधी परिवार और उनके बीच के रिश्ते भी खराब हो गए। हाल ही में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने सिंधिया पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने सिंधिया को अहंकारी और ग्वालियर-चंबल की जनता के साथ विश्वासघात करने वाला बताया था। इस पर सिंधिया ने भी पलटवार करते हुए प्रियंका गांधी को ‘पार्ट टाइम एक्ट्रेस’ कह दिया था।

Rahul Gandhi, Priyanka gandhi
Source: Google

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर और कयास

राहुल गांधी और सिंधिया की चार साल बाद हुई इस मुलाकात को सोशल मीडिया पर खूब रिस्पॉन्स मिल रहा है। दोनों के हाथ मिलाते हुए की तस्वीर वायरल हो गई है और इसे लेकर राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, दोनों नेताओं ने इस मुलाकात पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

राजनीति में संभावनाओं और अप्रत्याशित घटनाओं का खेल हमेशा चर्चा का विषय रहता है। राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की यह मुलाकात इसी का उदाहरण है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मुलाकात का भविष्य में क्या राजनीतिक असर होगा।

और पढ़ें: महाराष्ट्र की राजनीति में बदलाव: शिवसेना और एनसीपी के गुटों के बीच पहली बार सीधा मुकाबला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here