Home राजनीति गुजरात में तीन बजे तक 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, प्रधानमंत्री पर अचार संहिता के उल्लंघन का आरोप : Gujarat Election Phase 2

गुजरात में तीन बजे तक 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, प्रधानमंत्री पर अचार संहिता के उल्लंघन का आरोप : Gujarat Election Phase 2

0
गुजरात में तीन बजे तक 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, प्रधानमंत्री पर अचार संहिता के उल्लंघन का आरोप : Gujarat Election Phase 2

गुजरात में तीन बजे तक 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

गुजरात में विधानसभा चुनाव  (Gujarat Assembly Election 2022) का दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। मीडिया ख़बरों के अनुसार चुनाव आयोग (Election Commission), दोपहर तीन बजे तक कुल 50.51 प्रतिशत लोगों के मतदान की जानकारी दी है। चुनाव आयोग ने बताया कि अहमदाबाद में 44.672%, आणंद में 53.75%, अरावली 54.19%, बनासकांठा में 55.52%, छोटा उदयपुर में 54.40%, दाहोद में 46.17%, गांधीनगर में 52.05%, खेड़ा में 53.94% मेहसाणा में 51.33%, महिसागर में 48.54%, पंच महल 53.84%, पाटन में 50.97%, साबरकांठा में 57.23%, वड़ोदरा में 49.69%  लोगों अभी तक वोट डाल चुके हैं। 

Also read- गुजरात में आज दूसरे चरण का मतदान, लोगों में दिखी भारी उत्साह, प्रधानमंत्री ने भी कतार में खड़े होकर डाला अपना वोट :Gujarat Assembly Election

प्रधानमंत्री पर अचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

इन सभी इलाकों का एवरेज निकला जाये तो तकरीबन 50 फीसदी से ऊपर मतदान हो चूका है। इसी बीच मीडिया की सुर्ख़ियों में बहुत साड़ी खबरे आईं। कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के वोट डालने की खबर मीडिया सुर्ख़ियों में छाई रही तो कभी कांग्रेस (Congress) ने प्रधानमंत्री पर अचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया। 

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर किया हमला

प्रधानमंत्री ने आज राज्य में रोड शो किया, जिसे आचार संहिता का उल्लंघन भी मन गया है। कांग्रेस ने इसी रोड शो को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है। पवन खेड़ा जो की एक कांग्रेस प्रवक्ता है, उन्होंने कहा कि, ‘मतदान के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने वोट डालने के लिए जाते समय ढाई घंटे का रोड शो किया। इसे अचार संहिता का उल्लंघन भी कह सकते हैं। इसके खिलाफ चुनाव आयोग से अपील करेंगे, ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग स्वेच्छा से दबाव में है।’

  • चुनाव आयोग चुप क्यों है?

खेड़ा ने सवालीय लहजे में पूछा कि चुनाव आयोग चुप क्यों है।  उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग चुप है क्योंकि वह डरा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन के ऐसे मामलों पर कांग्रेस कानूनी कदम उठाने के लिए तैयारी  कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री पर चुनाव आयोग की ऐसी छुपी देश के लिए अफ़सोस की बात है। 

कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प 

जहा एक तरफ कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल चल रहा है वहीं दूसरी तरफ आणंद में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हाथापाई हो रही है। आणंद के अंकलाव विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी को लेकर मतभेद शुरू हो गया जो आगे चलकर लड़ाई में बदल गई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण किया। 

 Also read- जानिए गुजरात चुनाव के उन मुद्दों के बारे में जो बदल सकती है इस विधानसभा चुनाव की लहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here