MP News: मुरैना जिले के सबलगढ़ में पदस्थ एसडीएम अरविंद माहौर पर एक महिला ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि एसडीएम उनके परिवार को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं, यहां तक कि उनकी बेटी को रात में फोन कर अभद्र मैसेज भी भेजते हैं। आरोपों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने एसडीएम को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
और पढ़ें: Lucknow Land Scam Case: LDA घोटाले में VIP एंट्री! अपर्णा यादव की मां पर FIR, बेटी बोली ‘नो कमेंट’
महिला ने लगाया शोषण और धमकी देने का आरोप– MP News
ग्वालियर के चंदन नगर की रहने वाली एक महिला अपने देवर को लेकर मुरैना कलेक्ट्रेट पहुंची और वहां एसडीएम अरविंद माहौर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई। महिला का आरोप है कि सबलगढ़ एसडीएम उनके परिवार को काफी समय से परेशान कर रहे हैं। शिकायतकर्ता का दावा है कि एसडीएम किसी भी समय उनके देवर को बुला लेते हैं और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं।
“तेरी भाभी और भतीजी में गर्मी ज्यादा है” – वीडियो में कथित अभद्र भाषा
महिला ने शिकायत पत्र के साथ एक वीडियो भी सौंपा है जिसमें अरविंद माहौर कथित रूप से अपशब्द बोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह महिला के परिवार को लेकर बेहद अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए कह रहे हैं, “तेरी भाभी और भतीजी में ज्यादा गर्मी है।” पीड़ित पक्ष का कहना है कि ये बातें सुनकर वे बेहद आहत हैं और मानसिक तनाव में जी रहे हैं।
रात में बेटी को भेजते हैं मैसेज, बार-बार नंबर बदलते हैं
महिला ने मीडिया को बताया कि एसडीएम उनकी नाबालिग बेटी को रात में मैसेज भेजते हैं। उन्होंने बताया कि यह सिलसिला पिछले एक साल से चल रहा है। बेटी ने कई बार नंबर बदलने की कोशिश की, लेकिन एसडीएम किसी न किसी तरह से दोबारा संपर्क कर लेते हैं। जब बेटी ने इस हरकत का विरोध किया तो उसके देवर को बुलाकर धमकाया गया। पीड़ित ने बताया कि इस पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग उनके पास है।
“अगर कुछ हुआ तो जिम्मेदार प्रशासन होगा” – आत्महत्या की चेतावनी
पीड़िता ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वह अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने को मजबूर होगी। उसने साफ कहा कि ऐसी स्थिति में प्रशासन ही जिम्मेदार होगा। लोकलाज के डर से उन्होंने अब तक शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी, लेकिन जब पानी सिर से ऊपर चला गया तो सामने आकर आवाज उठानी पड़ी।
कलेक्टर ने लिया एक्शन, एसडीएम हटाए गए
मामला सामने आते ही मुरैना कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीएम अरविंद माहौर को सबलगढ़ से हटा दिया है। उन्हें मुरैना कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जानकारी के मुताबिक, अब सबलगढ़ में मेघा तिवारी को नया एसडीएम बनाया जा रहा है। वह जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगी।