नेशनल हेराल्ड केस: यंग इंडिया कार्यालय सील होने के बाद राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला

0
182
नेशनल हेराल्ड केस: यंग इंडिया कार्यालय सील होने के बाद राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला

ईडी के नेशनल हेराल्ड (National Herald) बिल्डिंग स्थित यंग इंडिया लिमिटेड के दफ्तर को सील किए जाने और दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर (Congress Headquarters) के बाहर सुरक्षा बढ़ाए जाने पर कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बयान दिया है। 

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय के यंग इंडिया लिमिटेड के दफ्तर को सील करने और कांग्रेस कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाए जाने पर राहुल गांधी ने बयान दिया। राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है लेकिन वे डरने वाले नहीं है। राहुल गांधी ने कहा, ”सच्चाई को बैरिकेड नहीं किया जा सकता।”

राहुल गांधी का मोदी-शाह पर आरोप

राहुल गांधी ने पीएम मोदी (Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) पर भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी-शाह लोकतंत्र (Democracy) के खिलाफ काम कर रहे हैं। लेकिन वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ते रहेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह देश की रक्षा और समाज में सौहार्द कायम रखने का काम करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि सरकार को जो करना है, कर ले।

राहुल गांधी ने कहा

राहुल गांधी ने कहा- “सुनिए बात, हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते। समझ गए बात। कर लें जो करना है। कुछ फर्क नहीं पड़ेगा। समझ गए बात कर लें जो करना है। जो हमारा काम है, देश की रक्षा करना, लोकतंत्र की रक्षा करना, देश का सौहार्द बनाए रखना। वो मेरा काम है और मैं वो करता रहूंगा। ये कुछ भी कर लें, कर लें कोई फर्क नहीं पड़ता है।”

रामकृपाल यादव ने किया पलटवार

वहीं अब राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने पलटवार करते हुए कहा, ”राहुल गांधी को कोई नहीं डरा रहा है, यह उनकी संस्कृति है, हमारी नहीं, कानून कोर्ट के आदेश पर अपना काम कर रहा है। राहुल गांधी बेल पर हैं, नहीं तो जेल में रहते।”

अब याचना नहीं रण होगा- कांग्रेस

बता दें कि कांग्रेस पर ईडी की कार्रवाई काफी दिनों से चल रही है। ऐसे में अब कांग्रेस की ओर से कहा गया कि अब याचना नहीं रण होगा। इस पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि न रण होगा न रन होगा। उन्होंने कहा पहले कांग्रेस कहती थी कि सत्याग्रह होगा और अब रण की बात कर रही है, आखिर चाहती क्या है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here