प्रेम सिंह तमांग ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ तो उधर पत्नी ने छोड़ दिया विधायक पद, जानें क्या है मामला

Prem Singh Tamang took oath as Chief Minister and his wife resigned from the post of MLA
Source: Google

सिक्किम की राजनीति में इस समय काफी हलचल है। यहां प्रेम सिंह तमांग के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद ही उनकी ही पार्टी की एक महिला विधायक ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि यह विधायक कोई और नहीं बल्कि प्रेम सिंह तमांग की पत्नी कृष्णा कुमारी राय हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की पत्नी कृष्णा कुमारी राय ने शपथ लेने के एक दिन बाद गुरुवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। उन्होंने हाल ही में विधानसभा चुनाव में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के बिमल राय को हराकर नामची-सिंघीथांग विधानसभा सीट जीती थी। विधानसभा सचिव ललित कुमार गुरुंग ने पुष्टि की है कि विधानसभा अध्यक्ष एमएन शेर्पा ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

और पढ़ें: RSS VS BJP: पहले नड्डा और भागवत के बयानों पर मचा था बवाल, अब इंद्रेश कुमार ने मचा दिया हड़कंप 

कृष्णा कुमारी राय, जिनकी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने हालिया चुनावों में 32 विधानसभा सीटों में से 31 और राज्य की एकमात्र लोकसभा सीट जीती थी, पेमा खांडू के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए अरुणाचल प्रदेश गई थीं। अरुणाचल प्रदेश के अपने समकक्ष पेमा खांडू के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत के लिए गए तमांग ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, “मेरी पत्नी के इस्तीफे की खबर के संबंध में… मैं सिक्किम के प्रिय और सम्मानित लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि उन्होंने पार्टी के कल्याण और उद्देश्यों को प्राथमिकता देते हुए पार्टी के सर्वसम्मत निर्णय के अनुरूप अपनी सीट खाली कर दी है।

सीएम ने बताया क्यों लड़ी थी चुनाव?

मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने पोस्ट में कहा, “यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि एसकेएम पार्टी की संसदीय समिति के अनुरोध पर वह हमारी पार्टी के कल्याण के लिए चुनाव लड़ीं। हमारी पार्टी की ओर से अध्यक्ष के रूप में, मैं उनके समर्पण और अटूट समर्थन के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।”

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) प्रमुख ने आगे कहा कि पार्टी सिक्किम के लोगों की सेवा के लिए वास्तविक और समर्पित पदाधिकारियों को अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है और नामची-सिंघीथांग निर्वाचन क्षेत्र के मामले में भी, निवासियों को एक ‘समर्पित और वास्तविक विधायक मिलेगा जो उनके हितों की सेवा करेगा।

इस्तीफे पर बोली मुख्यमंत्री की पत्नी

गुरुवार को मुख्यमंत्री की पत्नी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को पत्र लिखकर बताया कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के फैसले का सम्मान करते हुए चुनाव लड़ा था। उन्होंने लिखा, “बहुत भारी मन से मैं आपको यह सूचित करना चाहती हूं कि मैंने आधिकारिक तौर पर अपना इस्तीफा दे दिया है… मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतनी जल्दी चुनावी राजनीति में उतरूंगी… मैंने हमेशा राजनीति को एक सामाजिक गतिविधि के रूप में देखा है और मैं इसलिए चुनाव में उतरी क्योंकि मुझे संसदीय बोर्ड और पार्टी अध्यक्ष द्वारा लिए गए फैसलों का सम्मान करना था।”

5 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थीं

तमांग की पत्नी कृष्णा कुमारी राय पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ी थीं और उन्होंने 5,302 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। उन्हें 71.6 प्रतिशत मत मिले थे, जो मुख्यमंत्री तमांग के बाद दूसरे स्थान पर थीं।

और पढ़ें: बाहुबली नेता रतन सिंह का निधन, डॉन अशोक सम्राट के माने जाते थे दाहिना हाथ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here