Rahul Gandhi Brazil Model Girl: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक बार फिर चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में गंभीर गड़बड़ी हुई है और वोटर लिस्ट में 25 लाख फर्जी नाम शामिल किए गए हैं। राहुल ने कहा कि जांच में पता चला है कि “एक ब्राजील की मॉडल” ने हरियाणा में 22 बार वोट डाला।
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हरियाणा की वोटर लिस्ट में एक ब्राजील की मॉडल का नाम है। उसका नाम ‘मैथ्यूज फेररो’ बताया गया है। सवाल यह है कि आखिर इस मॉडल का नाम लिस्ट में आया कैसे?”
ब्राजील की मॉडल लारिसा ने तोड़ी चुप्पी– Rahul Gandhi Brazil Model Girl
राहुल गांधी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर “ब्राजीलियन मॉडल” को लेकर हलचल मच गई। जांच में पता चला कि जिस लड़की का नाम राहुल ने लिया, असल में उसका नाम लारिसा है, जो पहले मॉडलिंग में काम करती थीं लेकिन अब इस पेशे से दूर हैं। फिलहाल वह डिजिटल इंफ्लुएंसर के तौर पर एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हैं।
राहुल गांधी के बयान के बाद लारिसा ने भी इंस्टाग्राम पर एक ब्राजीलियाई भाषा में वीडियो मैसेज पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनका भारतीय राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।
“भारत की राजनीति से कोई संबंध नहीं” – लारिसा
लारिसा ने अपने वीडियो में कहा,
“हेलो इंडिया, मैं हूं वो ब्राजीलियन मॉडल जिसके बारे में आप बात कर रहे हैं। सबसे पहले साफ कर दूं कि मेरा भारत की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे भारतीय पत्रकारों के लिए एक वीडियो करने को कहा गया था और मैं बस वही कर रही थी। सच कहूं तो मैं कभी भारत गई भी नहीं हूं।”
Brazilian Model Larissa whose image has been used in Haryana for fake votes reacts to the big expose and irregularities shared by @RahulGandhi today
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 5, 2025
उन्होंने आगे कहा, “मैं पहले मॉडल थी, अब डिजिटल इंफ्लुएंसर हूं। लेकिन मुझे भारत के लोगों से बहुत प्यार है। आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद… नमस्ते!”
“अब तो मैं भारत में फेमस हो गई हूं” – लारिसा का मज़ेदार जवाब
लारिसा ने अपने बयान में यह भी कहा कि अब भारत से कई पत्रकार उनसे संपर्क कर रहे हैं और इंटरव्यू लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा, “अब तो मैं भारत में फेमस हो गई हूं! सोचिए, एक ब्राजीलियन मॉडल भारत में फेमस हो रही है!”
उन्होंने कहा कि उनकी जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, उनमें से कई उनकी पुरानी तस्वीरें हैं, लेकिन उनमें दिख रही कुछ तस्वीरें उनके द्वारा साझा नहीं की गई थीं। लारिसा ने भारतीय लोगों के व्यवहार की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय लोग बेहद दयालु और सम्मानजनक हैं।
राहुल गांधी ने दोहराया—हर आठवां वोट फर्जी
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि हरियाणा में कुल दो करोड़ वोटर हैं, जिनमें से करीब 25 लाख वोट फर्जी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हार की एक बड़ी वजह यही “फेक वोटर लिस्ट” है।
राहुल ने कहा, “हमारी टीम ने 5 लाख 21 हजार से ज्यादा डुप्लीकेट वोटर की पहचान की है। अगर हर आठ में से एक वोट फर्जी है, तो ये साफ तौर पर चुनावी धांधली का मामला है।”
अब क्या होगी आगे की कार्रवाई?
राहुल गांधी के आरोप के बाद अब चुनाव आयोग पर निगाहें हैं कि वह इस मामले में क्या कदम उठाएगा। वहीं, लारिसा का कहना है कि वह इस विवाद में नहीं फंसना चाहतीं, लेकिन भारत के लोगों से मिले प्यार को हमेशा याद रखेंगी।
भारत की सियासत में इस वक्त “ब्राजीलियन मॉडल” का नाम चर्चा का विषय बन गया है—एक तरफ राहुल गांधी का गंभीर आरोप, तो दूसरी तरफ लारिसा की मुस्कराती सफाई। मामला जितना अजीब है, उतना ही अब चर्चा का केंद्र भी बन चुका है।
