ढाई महीने तक यूपी सरकार के मेहमान हिंदू-मुस्लिम और जिन्ना…बोले राकेश टिकैत

0
141
ढाई महीने तक यूपी सरकार के मेहमान हिंदू-मुस्लिम और जिन्ना…बोले राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत BJP पर लगातार हमलावर है। साथ ही साथ टिकैत यूपी चुनाव को लेकर भी बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में वो यूपी के अलीगढ़ पहुंचे थे, एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए। इस दौरान टिकैत ने कहा कि ढाई महीने तक यूपी में हिंदू-मुस्लिम और जिन्ना का भूत रहेगा। साथ ही साथ टिकैत आगे ये भी बोले कि सरकार इनको लेकर प्रवचन देती रहेगी। जनता को इनमें नहीं आना है। 

वहीं जब राकेश टिकैत से किसानों के वोट देने पर सवाल किया गया तो इस पर उन्होंने कहा कि 13 महीने दिल्ली में ट्रेनिंग होने के बाद में हमें चुनाव में हमारा स्टैंड बताना पड़े, तो मतलब ट्रेनिंग अच्छी नहीं रही। आधे रेट में फसल बेचकर अभी चुनाव की बात बतानी पड़ेगी कि क्या करना है। सब होशियार हैं अपना काम कर लेंगे। 

आगे राकेश टिकैत बोले कि देश में ढाई महीनों तक अभी हिंदू-मुस्लिम और जिन्ना ढाई महीने में यूपी के सरकारी मेहमान हैं। ये 15 मार्च तक यहीं रहेंगे। स्टेज से सरकार प्रवचन देगी, लेकिन इनके प्रवचनों में नहीं आना। हमें क्या मालूम किसकी सरकार बनेगी, लेकिन जनता इनको वोट नहीं देगी।

राकेश टिकैत बोले कि यहां जो किसान है, वो त्रस्त है। केंद्र की जो कमेटी बननी थी वो अभी नहीं बनी। हम लोग मैदान में हैं। अभी लखीमपुर खीरी से आए हैं। अजय मिश्र की गिरफ्तारी नहीं हुई। यहां धर्म-जाति पर वोट मांगा जाता है। प्रदेश जब तक प्रदेश हिंदू मुस्लिम में बंटेगा, विकास नहीं कर सकता। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here