UP Chunav 2022: सपा प्रत्याशी ने राजा भैया पर लगाए "हत्या की साजिश" रचने के आरोप, कहा- मेरे साथ…

UP Chunav 2022: सपा प्रत्याशी ने राजा भैया पर लगाए "हत्या की साजिश" रचने के आरोप, कहा- मेरे साथ…

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मियां लगातार बढ़ती ही चली जा रही है। सभी प्रत्याशी जीत हासिल करने के मिशन में ही जुटे हैं। इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी लगातार जारी है। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। प्रतापगढ़ की कुंडा सीट पर भी सपा और बीजेपी प्रत्याशी के बीच सियासी संघर्ष छिड़ा हुआ है। कुंडा विधानसभा सीट से बीजेपी नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने उस उम्मीदवार को मैदान में उतारा, जो कभी राजा भैया का ही करीबी माना जाता था। 

सपा से टिकट मिलने के बाद गुलशन यादव खुलकर राजा भैया के खिलाफ बोलते नजर आ रहे हैं। बीते दिनों गुलशन यादव की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई, जिसमें वो राजा भैया पर अभद्र टिप्पणां करते नजर आ रहे थे। इस मामले को लेकर गुलशन यादव के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ। अब सपा प्रत्याशी गुलशन यादव ने राजा भैया पर गंभीर आरोप लगाया है। गुलशन ने दावा किया है कि राजा भैया उनकी हत्या की साजिश रच रहे है। 

गुलशन यादव ने ट्वीट कर कहा कि राजा भैया के साथ इस साजिश में MLC अक्षय प्रताप सिंह भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उनके साथ कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। 

गुलशन यादव ने लिखा- ‘मै गुलशन यादव 246 विधानसभा कुण्डा से सपा प्रत्याशी हूं। मेरी पत्नी श्रीमती सीमा यादव वर्तमान में चेयरमैन हैं। चुनाव में हार के डर से कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह, MLC अक्षय प्रताप सिंह मेरी हत्या की साजिश रच रहें हैं। कभी भी मेरे साथ अप्रिय घटना हो सकती है।’ अपनी इस ट्वीट में गुलशन यादव ने  प्रतापगढ़ पुलिस और यूपी के DGP को भी टैग किया।

 इससे पहले बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सपा प्रत्याशी गुलशन यादव मंच से राजा भैया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे थे। वीडियो में साफ तौर पर उनको अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुना गया। वीडियो के वायरल होने के बाद राजा भैया के समर्थकों में इसको लेकर आक्रोश फैल गया। वहीं मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कुंडा थाने में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायागुलशन यादव पर कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाने, अभद्र टिप्पणी करने और आचार संहिता के उल्लंघन करने की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here