नोएडा: 'बहुत हार चुका हूं, अब…', वोट मांगते हुए रोने लगे सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी, वीडियो हुआ वायरल

0
198
नोएडा: 'बहुत हार चुका हूं, अब…', वोट मांगते हुए रोने लगे सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी, वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश के चुनावी माहौल के बीच अलग अलग तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं। चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी नेता तमाम तरह की कोशिशों में जुटे हैं। इस दौरान वोटर्स को साधने के लिए तमाम नेता तरह तरह की कोशिशों में जुटे हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के एक प्रत्याशी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो जनता से वोट मांगते वक्त रोने लगते हैं। 

सपा प्रत्याशी का वीडियो वायरल

रोते हुए सपा प्रत्याशी कहते हैं कि उनमें अब हारने की हिम्मत नहीं बची। वो आगे ये भी कहते हैं कि बहुत हार चूका हूं मैं। इस दौरान उनकी पत्नी भी वहां मौजूद होती हैं, जो अपने पति के लिए आंखों में आंसू लेकर हाथ जोड़कर वोट मांगती नजर आ रही हैं। 

ये वायरल वीडियो सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी और उनकी पत्नी हैं। समाजवादी पार्टी ने सुनील चौधरी को नोएडा से तीसरी बार चुनावी मैदान में उतारा है। अपने लिए वोट करने की अपील करते हुए ही सुनील चौधरी और उनकी पत्नी भावुक हो जाते हैं। वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है कि सुनील चौधरी कहते हैं- ‘मैं नहीं चाहता कि अबकी बार मैं हार जाऊं, अब हिम्मत नहीं हारने की… बहुत हार चुका।’

आगे सुनील चौधरी ये भी कहते हैं कि मैं दिल से ये कहना चाहूंगा कि अगर किसी को गोली मारनी है छाती पर मार लेना। पीठ के पीछे नहीं। अगर पीछे से मरूंगा, तो सोचूंगा कि किसने मारा? सामने से मरूंगा तो कहूंगा कि अपनों से मरके आया हूं। दूसरों ने नहीं मारा है।’ सुनील चौधरी का ये वीडियो तब का बताय जा रहा है, जब वो जनता से वोट मांगने के लिए उनके बीच पहुंचे हैं। 

पत्नी भी हुई भावुक

इसके अलावा एक वीडियो सुनील चौधरी की पत्नी प्रीति का भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक बुजुर्ग वोटर से हाथ जोड़कर, उनके कंधे पर सिर रखकर वोट देने की अपील करती हैं। इस दौरान प्रीति चौधरी के आंख में आंसू भी देखने को मिल रही हैं। 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सपा ने सुनील चौधरी को लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ने का टिकट दिया है। 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में भी सपा ने उन्हें ही नोएडा से अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन इन दोनों ही बार सुनील चौधरी को हार का सामना करना पड़ा। अब पार्टी ने उन पर तीसरी बार भरोसा जताया है। देखना होगा कि इस बार सुनील चौधरी नोएडा से जीत हासिल करने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here