SP leader Pradeep Yadav missing: ‘शराब बांट रहे हो, अखिलेश भी नहीं बचा पाएंगे… मिट्टी में मिला दूंगा’, मिल्कीपुर में दरोगा की धमकी के बाद सपा नेता लापता

SP leader Pradeep Yadav missing
source: google

SP leader Pradeep Yadav missing: अयोध्या के मिल्कीपुर में एक विवाद के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता प्रदीप यादव लापता हो गए हैं। आरोप है कि प्रदीप यादव को अयोध्या के एक दरोगा ने फोन पर धमकी दी और अपमानित किया। इसके बाद सपा नेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपनी जान को खतरा बताया और कहा कि उनकी मौत का जिम्मेदार SO देवेंद्र पांडेय होंगे।

और पढ़ें: Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: मतदान जारी, 1.56 करोड़ वोटर्स करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग, पहले 2 घंटे में सबसे ज्यादा वोटिंग इस इलाके में

सपा नेता की पोस्ट और लापता होने की खबर- SP leader Pradeep Yadav missing

प्रदीप यादव के परिवार का कहना है कि जब वह वोट डालने जा रहे थे, तब उनके पास SO देवेंद्र पांडे का फोन आया। आरोप है कि फोन पर दरोगा ने प्रदीप यादव पर शराब बांटने का आरोप लगाया और गाली-गलौज की। इसके बाद, प्रदीप यादव ने एक फेसबुक पोस्ट डाला, जिसमें उन्होंने लिखा, “दरोगा ने मेरी मृत मां को गाली दी है। अब जीने का कोई मतलब नहीं है। मेरी मौत के जिम्मेदार SO देवेंद्र पांडे होंगे।” इसके बाद से वह लापता हो गए हैं।

आरोपित दरोगा और सपा नेता के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल

इस पूरे मामले से जुड़ा एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें दरोगा प्रदीप यादव से अपमानजनक भाषा में बात कर रहा है। ऑडियो में दरोगा यह कहते हुए सुनाई दे रहा है:

प्रदीप: हैलो! जी सर

एसओ: बहुत दारू-वारू बांट रहे हो।

प्रदीप: कहां हम दारू बांट रहे हैं सर।

एसओ: अरे प्रदीप, मैं तुमको कितनी बार चेतावनी दे चुका हूं।

प्रदीप: अरे सर, मैं घर पर हूं, ऑन कैमरा घर पर बैठा हूं।

एसओ: चुप मारकर शांत हो जाओ, जो मैं बतला रहा हूं। आप एक शब्द छिपा नहीं सकते हो।

प्रदीप: कहीं नहीं सर, ऐसी कोई बात नहीं है।

एसओ: दिमाग मत खराब हो। अरे सर आप…मैं प्रमाण के साथ बोल दूंगा, फिर ऐसी तैसी कर दूंगा। कोई साला तुमको नहीं बचाएगा। बहुत अखिलेश यादव के गोद में जाकर बैठे रहे हो, मिलकर आए हो।

प्रदीप: नहीं सर, मैं तो विधायक रामचंद्र यादव के साथ कल रात में था।

एसओ: मिट्‌टी में मिला दूंगा। गाली….डेढ़ सौ मोटरसाइकिल भेजे हो। छिपाओ मत हमको, मुझे पढ़ाने का प्रयास मत कर… फिर से गाली

सपा का अल्टीमेटम और पुलिस का जवाब

इस घटना के बाद सपा ने अयोध्या पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। पार्टी ने कहा कि अगर प्रदीप यादव को कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार अयोध्या पुलिस और SO देवेंद्र पांडे होंगे। सपा ने यूपी के डीजीपी से मामले को तुरंत संज्ञान में लेने की मांग की है।

परिवार का बयान

प्रदीप यादव की पत्नी, जिला पंचायत सदस्य कौशल्या यादव ने कहा कि प्रदीप यादव वोट डालने के लिए घर से बाहर जा रहे थे, तभी उन्हें SO देवेंद्र पांडे का फोन आया। कौशल्या यादव ने बताया कि फोन पर SO ने गालियां दीं और शराब बांटने का आरोप लगाया। इसके बाद प्रदीप यादव कमरे में मोबाइल छोड़कर बाहर गए, और फिर लापता हो गए।

सपा की चेतावनी

सपा ने चेतावनी दी है कि अगर प्रदीप यादव को कुछ भी हुआ, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी अयोध्या पुलिस और SO देवेंद्र पांडे की होगी। पार्टी ने यूपी के डीजीपी से तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है।

इस मामले ने पूरे जिले में हलचल मचा दी है और अब यह देखना होगा कि पुलिस आगे क्या कदम उठाती है।

और पढ़ें: Who is Ashish Tayal: परिवहन मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बीच बढ़ा विवाद, कलह के बीच उछला आशीष तायल का नाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here