चुनाव से पहले Yogi Government को लगा तगड़ा झटका! दिग्गज नेता के इस्तीफे से बढ़ी हलचल

चुनाव से पहले Yogi Government को लगा तगड़ा झटका! दिग्गज नेता के इस्तीफे से बढ़ी हलचल

चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर इस वक्त उत्तर प्रदेश से आ रही है। चुनाव शंखनाथ होने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को एक तगड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना इस्तीफा सौंपा। 

इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अपनी इस ट्वीट में उन्होंने कहा- ‘दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।’

स्वामी प्रसाद मौर्य के अब बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी में जाने की भी खबरें सामने आ रही है। दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस्तीफे से जुड़ी ये खबर आते ही स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। जिसमें उन्होंने मौर्य का पार्टी में स्वागत भी किया। 

अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा- ‘सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा।’

 

यहीं नहीं संभावनाए तो ये भी जताई जा रही है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ उनके कुछ समर्थक विधायक भी बीजेपी छोड़ सपा में जा सकते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा मंत्री धर्म सिंह सैनी और दारा सिंह चौहान के भी इस्तीफे की अटकलें हैं। धर्म सिंह और दारा सिंह दोनों उनके खेमे के माने जाते हैं। 

स्वामी प्रसाद मौर्य पिछड़े समाज के एक बड़े नेता हैं। वो 80 के दशक से राजनीति में एक्टिव है। मौर्य मायावती की BSP में कई बड़ी भूमिकाएं निभा चुके है। 2016 में वो BJP में आए थे। मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य बदायूं से BJP सांसद हैं। वो यूपी सरकार मंत्री थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here