Tej Pratap Yadav controversy: राजद से निष्कासित नेता लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में परिवार के फैसले और पार्टी से निष्कासन को लेकर कई सनसनीखेज बातें कही हैं। उन्होंने खुलकर कहा कि तलाक की जानकारी उन्हें भी सबसे पहले मीडिया से ही मिली और इस पूरे घटनाक्रम को उन्होंने चुनावी ड्रामे का हिस्सा बताया है।
मीडिया से ही मिली जानकारी- Tej Pratap Yadav controversy
ऐश्वर्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमको सब मीडिया से पता चला है। तलाक की खबर भी मीडिया से ही मिली। ये सब लोग मिले हुए हैं। ये चुनाव की वजह से हो रहा है। पूरा परिवार ड्रामा कर रहा है। उनसे पूछिए मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी। मेरा क्या होगा, उनसे पूछिए।”
उनका यह बयान तेज प्रताप यादव द्वारा सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ 12 साल पुराने रिश्ते की तस्वीर पोस्ट करने के बाद आया है। इस पोस्ट के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को परिवार और राजद से छह साल के लिए बाहर निकाल दिया।
चुनावी ड्रामा का आरोप
ऐश्वर्या ने साफ तौर पर कहा कि यह सब चुनावी कारणों से किया गया है। उन्होंने कहा, “कल रात भी ये लोग मिले होंगे, बोला होगा कि सब शांत हो जाएगा। ये सब चुनाव की वजह से हो रहा है। हमको सारी जानकारी मीडिया से मिलती है।”
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से चोट पहुंचाई गई, तब सामाजिक न्याय कहां था। ऐश्वर्या ने कहा, “जब हमको मारा गया तब उनका सामाजिक न्याय कहां गया? मेरा न्याय कहां गया?”
लीगल एक्शन की तैयारी
जब उनसे कानूनी कार्रवाई के बारे में पूछा गया तो ऐश्वर्या ने जवाब दिया, “हम उसके बारे में बाद में बात करेंगे। आप सात साल से देख रहे हैं, सब हम ही कर रहे हैं। मैंने यह लड़ाई अभी शुरू की है और आगे भी लड़ूंगी।”
उन्होंने यह भी बताया कि लालू परिवार के अन्य सदस्य जैसे राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और लालू यादव खुद इस मामले से पूरी तरह वाकिफ हैं।
परिवार और पार्टी से निष्कासन
लालू यादव ने तेज प्रताप के निजी जीवन से जुड़े इस विवाद को गंभीरता से लेते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि जो लोग तेज प्रताप के संपर्क में रहना चाहते हैं, वे अपने विवेक से फैसला करें।
तेजस्वी यादव ने भी अपने भाई के खिलाफ पिता के फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “जहां तक मेरी बात है, मुझे ये सब न तो पसंद है और न ही बर्दाश्त है। मैं अपना काम कर रहा हूं। बड़े भाई अपने फैसले खुद लेते हैं, वे परिपक्व हैं।”