'उसके माथे में गड़बड़ी है, ठीक कर देंगे', सरेआम जज को धमकाते दिखे खट्टर

'उसके माथे में गड़बड़ी है, ठीक कर देंगे', सरेआम जज को धमकाते दिखे खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने एक कमेंट किया है और इस कमेंट की वजह से CM मनोहर लाल खट्टर बुरी तरह फंस गये हैं और अब कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है. दरअसल, सीएम खट्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक हाईकोर्ट जज के माथे की गड़बड़ी ठीक करने की बात कह रहे हैं. 

Also Read-यूपी में अब नहीं पढ़ाया जाएगा मुगलों का इतिहास.

सीएम ने जज के खिलाफ की टिप्पणी

जानकरी के अनुसार, इस वायरल वीडियो में जनसंवाद के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर से जब पूछा गया कि पुलिस भर्ती में अभी तक सभी उम्मीदवारों को नियुक्ति क्यों नहीं मिली, इसपर मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि आप में से ही कुछ लोग कोर्ट चले गए और जज ने स्टे लगा दिया. इसके बाद खट्टर ने कहा, ‘एक जज है उनके माथे में कुछ गड़बड़ है उसे ठीक कर देंगे.’ तीन हजार उम्मीदवारों की जॉइनिंग हो गई है, बाकी की जल्द करा दी जाएगी.

कांग्रेस नेता ने करी सीएम से इस्तीफे की मांग  

वहीं CM मनोहर लाल खट्टर के इस बयान के बाद कांग्रेस राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हमला करते हुए कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की न्यायपालिका के बारे में उनकी भाषा, सरकार के चाल चरित्र को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस आपत्तिजनक बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए और अपने सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर ने ऐसी कौन सी ऐसी डिग्री ली है जो वो एक हाईकोर्ट के जज के माथे को ठीक करने की बात कह रहे हैं.

खट्टर पहले भी दे चुके हैं  विवादित बयान

आपको बता दें, खट्टर कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. पहले हरियाणा की सीएम कश्मीर से हरियाणा के लिए बहू लाने को लेकर विवादों में घिरे थे. इस बयान को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने खट्टर को नोटिस भेजा था. कांग्रेस ने उस दौरान भी इसकी कड़ी निंदा की थी.

Also Read- खालिस्तानी आंदोलनों का आतंकवाद से तार….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here