बीजेपी के इन नेताओं ने सार्वजनिक तौर पर नॉनवेज का किया समर्थन

These BJP leaders publicly supported non-veg
Source: Google

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे देश में राजनेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर बहस शुरू हो गई है। हालांकि, इस बार मामला थोड़ा अलग है। 2024 के चुनाव में मटन, मछली और नॉनवेज को लेकर तीखी बहस चल रही है। चुनावी मौसम में नॉनवेज को अचानक बड़ा मुद्दा बना दिया गया है। दरअसल हाल ही में पीएम मोदी ने जम्मू के उधमपुर से एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘कोर्ट जिसको सजा दे चुका है, जो जमानत पर चल रहा है, ऐसे आरोपी के घर पर सवान के महीने में मटन बनाने की मौज ली जा रही है। वीडियो बनाकर पूरे देश को चिढ़ाने का काम हो रहा है। मैं साफ कर दूं कि कानून किसी को खाने से नहीं रोक रहा, मोदी भी नहीं रोक सकता, जिसको नॉनवेज खाना है वो खा ले।’ प्रधानमंत्री मोदी के अलावा बीजेपी के कई नेताओं ने नॉनवेज मुद्दे पर विपक्ष को घेरा है। हालांकि, बीजेपी में भी ऐसे कई नेता हैं जो खुलेआम नॉनवेज का प्रचार करते नजर आए हैं।

और पढ़ें: बीजेपी सांसद रवि किशन की बढ़ी मुश्किलें, महिला ने किया पत्नी होने का दावा! 

सनबोर शुलई

मेघालय में भाजपा नेता का विवादित बयान तो आपको याद ही होगा। राज्य सरकार में भाजपा के मंत्री सनबोर शुलई ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा बीफ खाने की अपील की थी। शुलाई ने कहा कि चिकन, मटन और मछली से ज्यादा लोग बीफ खाएं और इस बात से इनकार किया कि उनकी पार्टी इसके खिलाफ है। भाजपा नेता शुलई ने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में हर कोई अपनी पसंद का खाना खाने के लिए स्वतंत्र है। उनका ये बयान साल 2021 में आया था।

सीटी रवि

बीजेपी नेता सीटी रवि भी खुले मंचों पर नॉनवेज का समर्थन करते नजर आ चुके हैं. दरअसल, एक बार कांग्रेस ने सीटी रवि पर मांसाहारी खाना खाने और मंदिर में प्रवेश करने का आरोप लगाया था। जवाब में, सीटी रवि ने स्वीकार किया कि उन्होंने उस दिन मांसाहारी भोजन किया था, लेकिन इन आरोपों से इनकार किया कि उन्होंने मंदिर परिसर में प्रवेश किया था। सीटी रवि ने कहा कि उन्होंने सिर्फ मंदिर के बाहर से ही पूजा-अर्चना की थी। उन्होंने यह भी कहा कि हर व्यक्ति खाने के लिए स्वतंत्र है।

वी. मुरलीधरन

जब बीजेपी बीफ बैन के खिलाफ अभियान चला रही थी तो पार्टी नेता वी. मुरलीधरन ने कहा था कि लोग कुछ भी खाने के लिए स्वतंत्र हैं। यह गोमांस, भैंस का मांस या यहां तक कि सूअर का मांस भी हो सकता है। मुरलीधरन खुले मंच पर नॉनवेज का समर्थन करते दिखे।

वेंकैया नायडू

गोमांस खाने पर छिड़ी बहस की पृष्ठभूमि में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता वेंकैया नायडू ने भी कहा था कि खाना पसंद का मामला है और वह खुद मांसाहारी हैं। नायडू ने कहा था, “कुछ पागल लोग ऐसी बातें कहते रहते हैं (भाजपा सभी को शाकाहारी बनाना चाहती है)। यह लोगों की पसंद है कि वे क्या खाना चाहते हैं या क्या नहीं चाहते।”

नीतीश कुमार

नीतीश कुमार आज के समय में बीजेपी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। लेकिन साल 2024 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘गुलाबी क्रांति’ के नाम पर पशु वध पर की गई टिप्पणी के लिए नरेंद्र मोदी की आलोचना की। उन्होंने कहा, “मैं शुद्ध शाकाहारी हूं. लेकिन, मैं जानता हूं कि बीजेपी के ज्यादातर नेता मांसाहारी हैं और अपना पेट भरने के लिए जानवरों को मारना पसंद करते हैं।” हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें मांसाहारी भोजन से कोई आपत्ति नहीं है और कहा कि उनके पूर्व कैबिनेट सहयोगी और नवादा से भाजपा नेता गिरिराज सिंह खुद मांस प्रेमी हैं।

और पढ़ें: ‘मेरे बच्चे का पिता कौन है’… बहू के इस बयान से बढ़ी बीजेपी सांसद रामदास तडस की मुश्किलें 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here