UP chunav 2022: सट्टा बाजार में कौन सी पार्टी का ग्राफ है सबसे ऊपर, कौन कितनी महंगी पार्टी, जानिए

0
471
UP chunav 2022: सट्टा बाजार में कौन सी पार्टी का ग्राफ है सबसे ऊपर, कौन कितनी महंगी पार्टी, जानिए

सत्ता की लड़ाई में सट्टा भी अब पीछे नहीं है बल्कि अब तो गर्म होता जा रहा है ये बाजार। अभी मतदान शुरू तो नहीं हुआ पर अंदाजे का दौर जरूर शुरू हो गया है। यूपी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) के रिजल्ट को लेकर सट्टा बाजार (Satta Market on UP Election) में कयास लगाए जाने का दौर शुरू हो चुका है। सट्टा बाजार में बीजेपी (BJP) फिलहाल पसंदीदा बनी हुई है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बसपा (BSP) के बीच भी कुछ दांव लगाए जा रहे हैं। विधानसभा क्षेत्रों में संभावित उम्मीदवारों पर भी सट्टा बाजार में बाजियां लगाई जा रही है। 

दरअसल, कई चैनलों पर लगातार ओपिनियन पोल निकाले जा रहे हैं जिसका असर सट्टा बाजार पर भी पड़ रहा है और चीवी देखकर बुकी सक्रिय हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में भी एसेंब्ली इलेक्शन होने को है जिसके लिए भी सट्टा लगया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी सट्टा बाजार में फेवरेट बनी हुई है। भाजपा को यूपी विधानसभा चुनाव में सट्टा बाजार 225 सीटें दे रहा है जिन पर भाव बराबर का है। अगर सट्टा लगाने वाला 100 रुपये बीजेपी पर लगाता है 225 से अधिक सीटें आने पर उसके पास 200 रुपये लौटेंगे। 228 से अधिक सीटों पर सट्टा बाजार तीन गुणा का भाव भी लौटा रहा है मतलब दे रहा है।

ऐसे ही अगर समाजवादी पार्टी की बात करें तो उसके लिए 128 सीटों का अंदाजा लगाए जा रहे हैं सट्टा बाजार में। इतनी सीटें आयी तो 100 रुपये के बदले 200 लौटेंगे। 131 से अधिक सीटें आने पर तो 100 का तीन गुणा का भाव मिल सकता है। यूपी चुनाव में बसपा तीसरी पार्टी जिसके लिए बाजार का भाव सट्टा बाजार ने खोला है। सट्टा बाजार बसपा को बस 10 सीटें ही दे रहा है। इससे ज्यादा सीटे आने पर रकम के बराबर रकम लौटेगी। सट्टा बाजार में बीजेपी और सपा के हर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों पर बाजार में दांव लगाया गया है। बड़ी शख्सियत कहां से लड़ेंगी इसके अलावा और मुख्य उम्मीदवार कौन कौन कौन लोग से तय होंगे इस पर भी बाजार में भाव लगाए गए हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी को सट्टा बाजार 51 सीटें ही दे रहा है और कांग्रेस को 37 । 14 सीट देकर अकाली को सट्टा बाजार ने तीसरे नंबर पर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here