कौन हैं निवेथा पेथुराज, जिनके के साथ जोड़ा जा रहा है तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के ‘शादीशुदा’ बेटे का नाम

nivetha pethuraj relation with udhayanidhi stalin
Source- Google

हाल ही में सनातन और हिंदू धर्म पर टीका टिप्पणी कर विवादों में घिरे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और प्रदेश के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ दिनों से उनके बारे में ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस निवेथा पेथुराज के लिए दुबई में एक आलीशान घर खरीदा है। साथ ही कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि उदयनिधि स्टालिन एक्ट्रेस पर भारी रकम खर्च कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूबर सवुक्कू शंकर ने एक यूट्यूब वीडियो में दावा किया है कि मंत्री ने एक्ट्रेस के लिए दुबई में 2,000 वर्ग फुट का घर खरीदा है। यूट्यूबर ने इस घर की कीमत 50 करोड़ बताई है। आइए जानते हैं कि निवेथा पेथुराज कौन हैं और उनका तमिलनाडु के मंत्री और सीएम स्टालिन के बेटे से क्या है रिश्ता?

और पढ़ें: दिल्ली में चोरों के पास से पकड़ा गया देश का तीसरा सर्वोच्च नागिरक सम्मान पद्म भूषण, समझिए पूरा मामला

कौन हैं निवेथा पेथुराज?

निवेथा पेथुराज भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल हैं जो मुख्य रूप से तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं। उनका जन्म 30 नवंबर 1990 को मदुरै में हुआ था और उनकी परवरिश दुबई में हुई। निवेथा एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती थी इसलिए अपने सपने को पूरा करने के लिए वह भारत आ गईं जहां उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी। इसी दौरान उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। एक्ट्रेस को ‘टिक टिक टिक’, ‘संगाथमिज़न’ और ‘ओरु नाल कुथु’ जैसी फिल्मों से पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी। एक्ट्रेस एक सर्टिफाइड कार रेसर भी हैं।

निवेथा पेथुराज और उदयनिधि स्टालिन का रिश्ता

उदयनिधि शादीशुदा हैं। उन्होने साल 2002 में डाइरेक्टर और एडिटर किरुथिगा उदयनिधि से शादी की थी। हालांकि, पिछले कुछ समय से खेल मंत्री का नाम एक्ट्रेस निवेथा के साथ जोड़ा जा रहा है। निवेथा और उदयनिधि ने पहले भी कई बार साथ काम किया है। दोनों को एक साथ स्पॉट भी किया गया है लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की है।

एक्ट्रेस ने खबरों पर तोड़ी चुप्पी

हालांकि, एक्ट्रेस निवेथा ने इन सभी बातों का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने एक्ट्रेस के लिए दुबई में एक घर खरीदा है। मंगलवार को एक्ट्रेस ने सोशल साइट ‘एक्स’ पर अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए लिखा, ”हाल ही में मेरे बारे में गलत खबरें चल रही हैं कि मैं फिजूलखर्ची कर रही हूं। मैं इसलिए चुप रही क्योंकि मुझे लगा कि जो लोग इस बारे में बोल रहे हैं। उनमें थोड़ी मानवता है कि वे किसी लड़की की जिंदगी बर्बाद करने से पहले जानकारी पर ठीक से शोध करेंगे। मैं और मेरा परिवार पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक तनाव में हैं। कृपया ऐसी झूठी खबरें फैलाने से पहले सोचें। मैंने 20 से अधिक फिल्में की हैं और यही वह सब था जिसने मुझे पहचान दी। मैं कभी भी काम या पैसे का लालची नहीं थी और न ही कभी रहूंगी।”

और पढ़ें: अक्ल ठिकाने आ गई! दिल्ली में ‘नेशनल डे’ मनाएगा पाकिस्तान, जानें जिन्ना और मुस्लिम लीग का खास कनेक्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here