पीएम मोदी लंदन में आयोजित कॉमनवेल्थ देशों के राष्ट्राध्यक्षों की सलाना बैठक में पहुंचे थे। जहां कई अन्य देश के राष्ट्रध्यक्ष भी मौजूद थे। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने सम्मेलन को बीच में छोड़ अपने देश लौट गए। अफ्रीका के राष्ट्रपति देश में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों की वजह से अपने देश लौट गए थे।
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के हालात अभी नाजूक है वहां लगातार हिसंक झड़प की खबरे आ रही हैं। प्रदर्शन कर रहे लोग देश में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने, रोजगार न मिलने और सस्ते आवास की मांग कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में कई दुकाने लूटी जा रही है। सड़कों पर प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को आग के अवाले कर दिया।
खबरों के अनुसार मौजूदा हालात को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की हैं। साथ ही उन्होंने पुलिस को संयम बरतने को भी कहा है। मीडिया के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े रहे हैं। कुल मिलाकर दक्षिण अफ्रीका के हालात अभी तनावपूर्वक है।
बता दें कि पीएम मोदी भी लंदन में आयोजित कॉमनवेल्थ देशों के राष्ट्राध्यक्षों की सालाना बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस मौके पर पीएम मोदी का स्वागत ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे और कॉमनवेल्थ के महासचिव पेट्रीसिया स्कॉटलैंड ने किया था। इस समिट के खत्म होने के बाद पीएम मोदी महारानी बकिंघम पैलेस में होने वाले रात्रिभोजन में भी शामिल हुए थे। गौरतलब है कि पीएम मोदी को प्रिंस चार्ल्स ने साल 2017 में अपने भारत दौरे के दौरान पीएम मोदी को कॉमनवेल्थ समित में शामिल होने का आमंत्रण दिया था।