पीएम से अलग रह रही उनकी पत्नी जसोदाबेन ने मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के ऊपर नाराज़गी जाहिर की है। ये नाराजगी जसोदाबेन ने आनंदीबेन पटेल के एक बयान के ऊपर है। गौरतलब है कि आनंदीबेन पटेल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शादी नहीं की है । जिस पर जसोदाबेन का कहा है कि एक पढ़ी-लिखी मध्यप्रदेश की राज्यपाल और गुजरात पूर्व मुख्यमंत्री का एक शिक्षिका के बारे में ऐसा बोलना उनको शोभा ने देता। उन्होंने ये भी कहा कि आनंदी बेन के इस बयान से पीएम की इमेज को नुकसान भी पहुंचा है। मोदी जी मेरे लिए आदरणीय हैं, वह मेरे लिए राम हैं।’
बता दें कि एक गुजरती अखबार से बातचीत के दौरान आनंदीबेन पटेल ने यह दावा किया था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शादी नहीं की है। जिस बयान पर पलटवार करते हुए जसोदाबेन ने अपने भाई के मोबाइल फोन पर एक वीडियो बनाया और कहा कि मैं नरेंद्र मोदी की शादी नहीं होने वाले आनंदीबेन की उस बात से काफी ज्यादा हैरान हूं। मोदी जी ने खुद 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान अपने दस्तावेज दाखिल करते हुए इसकी घोषणा की है कि वो शादीशुदा है। दस्तावेजों में उन्होंने मेरे नाम का उल्लेख भी किया है।’ बता दे जसोदाबेन का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
जशोदाबेन के भाई अशोक मोदी ने खुद इस बात की पुष्टि न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस से की है। वीडियो में खुद जशोदाबेन ही बातचीत कर रही है। वह यह भी बोले कि जब मध्य प्रदेश की राज्यपाल का बयान सोशल मीडिया पर आया तो हम सभी को बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब यह खबर 19 जून को एक स्थानीय अखबार में छापी गयी तब लगा की अब यह खबर गलत नहीं हो सकती। इसलिए हमने इसका जवाब देने के लिए अपने मोबाइल फोन पर एक लिखित बयान जशोदाबेन से रिकॉर्ड करवाया।
आनंदीबेन का यह बयान बीजेपी के लिए अब खतरे कि घंटी बनता हुआ नज़र आ रहा है क्योंकि खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 में लोकसभा चुनाव के वक्त इस बात को स्वीकारा था कि उनकी शादी जसोदाबेन से हुई थी।