एंटरटेनमेंट डेस्क: फेमस फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘संजू’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म बहुत सफल रही है। फिल्म ‘संजू’ में संजय दत्त की भूमिका में रणबीर कपूर नजर आए थे। इस फिल्म से रणबीर कपूर के करियर का ग्राफ भी काफी ऊपर चला गया है। इस फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े सारे पहलू को उजागर नहीं किया गया था। जिसे लेकर राजकुमार हिरानी की खूब आलोचना भी की गई थी। फिल्म के प्रमोशन के वक्त जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उनका कहना था कि उन्होंने फिल्म में सिर्फ सच्चाई ही दिखाई है।
आपको बता दें कि अब राजकुमार हिरानी ने फिल्म ‘संजू’ की स्क्रिप्ट को खुलकर बात की है। हाल ही में दिए दिए गए एक इंटरव्यू में हिरानी ने कहा है कि ‘संजू की शूटिंग खत्म होने के बाद उसके कुछ हिस्से दोबारा शूट किए गए। शूटिंग के दौरान ही मुझे लगा कि मैं गलत दिशा में जा रहा हूं। फिल्म के फर्स्ट एडिटिंग के बाद जब यह फिल्म कुछ लोगों को दिखाई तो उन्हें यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। फिल्म देखने वालों ने कहा कि हमें यह आदमी पसंद नहीं आया। हम इसे नहीं देखना पसंद करेंगे।’
आगे हिरानी ने कहा कि ‘शुरुआत में मैं एक असली कहानी पेश करना चाहता था। मैं किसी भी तरह की सहानुभूति नहीं दिखाना चाहता था लेकिन बाद में मुझे समझ आया कि यह तो मेरी फिल्म का हीरो है। मुझे उसके साथ सहानुभूति दिखानी होगी। बाद में जब मुझे ये समझ आया तो फिल्म के कुछ सीन की शूटिंग दोबारा की गई। इसके लिए स्क्रिप्ट में भी बदलाव किया गया।’
राजकुमार हिरानी ने कहा है कि ‘फिल्म के एक सीन में कोर्ट का फैसला आने के बाद संजू खुद को मारने की कोशिश करता है। यह बात संजय दत्त ने हमें बताई थी लेकिन वो हमने शूट नहीं किया था। फिल्म का यह हिस्सा बाद में शूट किया गया। जिससे दर्शकों की सहानुभूति मिल सके। मुझे लगता है कि संजय दत्त ने कई अजीब चीजें की हैं लेकिन वो एक बुरा आदमी नहीं था। वह शरारती था लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो किसी को नुकसान पहुंचाना चाहता था। उसने जिंदगी में बहुत सी गलतियां की हैं।’