लखनऊ। देश के 16 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों के लिए इस महीने चुनाव होगा। जिसके लिए सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है। बीजेपी, कांग्रेस, सपा और बसपा सभी ने अपने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने 8 राज्यों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। जिसमें अधिकतर नाम मोदी सरकार में मंत्रियों के हैं। बीजेपी ने केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा भेजने का ऐलान किया है। जबकि केंद्रीम मंत्री थावरचंद गहलोत मध्यप्रदेश से राज्यसभा जाएंगे।
बीजेपी की लिस्ट में इन नामों पर लगी मोहर
बीजेपी ने 8 राज्यों के लिए अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। जिसमें यूपी से केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली, मध्यप्रदेश से थावरचंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गुजरात से केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पुरषोत्तम रुपाला को राज्यसभा भेजा जाएगा। वहीं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को हिमाचल से, रविशंकर प्रसाद को बिहार से और भूपेंद्र यादव को राजस्थान से राज्यसभा भेजा जाएगा।
आपको बता दें कि भूपेंद्र यादव राजस्थान बीजेपी के बीजेपी महासचिव हैं। इसके साथ ही वो बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के करीबी माने जाते हैं। भूपेंद्र यादव ने यूपी और गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
राज्यसभा चुनाव से पहले ही यह माना जा रहा था कि पार्टी इस बार अपने केंद्रीय मंत्रियों को ही दोबारा से राज्यसभा भेज सकती है। बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट में केंद्रीय मंत्रियों को शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि इस साल 16 राज्यों की 58 राज्यसभा सीटों के लिए 23 मार्च को चुनाव कराया जाएगा। 12 मार्च नामांकल दाखिल करने के लिए आखिरी तारीख है। इस साल ये सभी सीटें खाली हो रही हैं। जिसमें कई बड़े नाम शामिल है। अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद सहित मोदी सरकार के कई मंत्रियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इस चुनाव में सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को मिलता दिखाई दे रहा है। राज्यसभा में बीजेपी की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मतदान होगा। जिसमें बीजेपी को कई सीटों के मिलने के आसार है। वहीं मध्यप्रदेश में भी पांच सीटों के लिए मतदान होगा। जबकि आंध्रपदेश, ओडिशा, राजस्थान में तीन तीन सीटों के लिए चुनाव होगा। जबकि महाराष्ट्र और बिहार में 6-6 सीटों पर मतदान होगा। कई अन्य राज्यों में भी चुनाव होगा।