मुंबई : बॉलीवुड में इस वक्त सिर्फ एक ही नाम है जिसे लेकर खबरें लगातार आ ही रही है। रणवीर सिंह की मोस्टअवेटेड फिल्म गलीबॉय वैलेंटाइन डे यानी 14 फैब को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिसके बाद रणवीर सिंह अब अपनी अगली फिल्म के लिए सुर्खियां बटोरने में लगे हुए है।
रणवीर अब क्रिकेटर बनने के लिए पूरी तरह से रेडी हैं। अगर आप ये सोच रहे हैं कि रणवीर इंडियन क्रिकेट टीम जॉइन करने के बारें में सोच रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। दरअसल, रणवीर अपने आने वाली फिल्म में एक क्रिकेटर का रोल निभाने वाले हैं। जिसका नाम है 83 किसी फिल्म का नाम आपने इससे पहले ऐसा कभी नहीं सुना होगा लेकिन जितना फिल्म का नाम छोटा है उसके पीछे की स्टोरी उतनी ही बड़ी और धमाकेदार हैं।
ये फिल्म इंडियन क्रिकेट के 1983 में world cup जीताने वाले कपिल देव की कहानी है। कपिल देव की बॉयोपिक को चक दे इंडिया जैसी सुपरहिट फिल्म को बनाने वाले डारेक्टर कबीर खान ही डॉरेक्ट कर रहे हैं।
इस फिल्म में आपको बाजीराव रणवीर इंडियन क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाज कपिल देव बने नजर आने वाले हैं। अगर बात करें फिल्म की कहानी की तो इस फिल्म में आपकों 1983 world cup में इंडिया की जीत की पूरी कहानी दिखाई देने वाले है कि कैसे एक गेंदबाज ने टीम की कमान अपने हाथ में लेते ही वो कर दिखाया जिसका सपना हर हिन्दुस्तानी देखता है। फिल्म को रियल टच देने के लिए डारेक्टर कबीर खान और एक्टर रणवीर सिंह गाउंड पर जी तोड़ मेहनत भी कर रहे है।
फिल्म की शूटिगं से पहले ही रणवीर सिंह ने कपिल देव बनने की तैयारी भी शुरू कर दी थी। रणवीर को खुद कपिल देव टेंनिग दे रहे है। कपिल खुद मैदान में रणवीर को बॉलिंग के गुड़ सिखा रहे है। फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है और आपकों बता दें कि रणवीर सिंह England के Famous Lords Cricket Stadium में शूटिंग कर रहे है। बेफिकरे एक्टर कपिल देव की लाइफ का सबसे स्पेशल औऱ Memorable Moments एक बार फिर से रिक्रिएट करने जा रहे है। साल 1983 जब भारत ने विश्व कप जीता था, वो पूरे देश के साथ-साथ क्रिकेटर के लिए भी एक स्पेशल मूमेंट था…
जब सभी दिग्गजों को हराकर कपिल देव ने अपने हाथों में ट्रॉफी पकड़ी थी वो मूमेंट पूरे देश के लिए सम्मान की बात है। आज भी वो दिन याद करके देश का सीना चोड़ा हो जाता है। बता दें कि Iconic लॉर्ड्स बालकनी में ये भारत की पहली World Cup Trophy थी।
इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ आपकों पकंज त्रिपाठी नजर आने वाले है पकंज इस फिल्म में Indian Team के Former Manager पीआर मान सिंह का कैरेक्टर निभाने वाले है। जहां रणवीर उस समय टीम इंडिया के कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं साहिल फिल्म में सैयद किरमानी , तो वहीं चिराग अपने पापा संदीप पाटिल और तमिल एक्टर जिवा कृष श्रीकांत और एमी बलवीर सिंह संधू बने दिखाई देने वाले है।
तो वहीं आपकों बता दें कि 8 फरवरी ये वो तारीख है जो कपिल देव के लिए बेहद खास मानी जाती है…कपिल देव ने 25 साल पहले इसी दिन अपने करियर का 432 वां विकेट लिया था अपने उस विकेट की वजह से ही आज कपिल देव ने पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई थी, कपिल के अपने उस विकेट से न्यूजीलैंड के ग्रेट ऑलराउंडर सर रिचर्ड हेडली को पछाड़ दिया था।
श्रीलंका के खिलाफ खेला वो मैच कपिल के इस विकेट के लिए Memorable बन गया है…बता दें कि जब कपिल ने अपना 432वां विकेट झटका था उस समय स्टेडियम में काफी संख्या में फैंस मौजूद थे। कपिल की इस शानदार विकेट का जश्न उनके फैंस ने 432 गुब्बारों को हवा में उड़ाकर कुछ अलग ही अंदाज में मनाया था। इतना ही नहीं टीवी चैनल पर भी मैंच को रोककर हकीकत है ये ख्वाब कपिल देव का जवाब नहीं ये सॉन्ग ग्रेट बॉलर कपिल देव के सम्मान में चलाया गया था।