नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद सरकार ने 500 और 2000 के नए नोटों को बाजार में उतारा था, अब इसके बाद आरबीआई जल्द ही 200 रुपए के नोट निकालने वाली है, बताया जा रहा है कि नोटों की छपाई का काम शुरु कर दिया गया है। सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक आरबीआई के कुछ यूनिट्स में 200 के नए नोटों की छपाई का काम शुरु कर दिया गया है।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी हुई खबर के मुताबिक आरबीआई ने दैनिक लेनदेन को आसान बनाने के तरीके को लेकर यह फैसला किया है। अखबार में लिखा गया है कि आरबीआई के पुख्ता सूत्रों का कहना है कि कुछ हफ्ते पहले ही आरबीआई ने 200 के नोटों को छापने का आदेश दे दिया था, आरबीआई पहले 200 के नए नोट को जुलाई में बाजार में उतारना चाह रही थी लेकिन इसमें अभी कुछ और वक्त लग सकता है।
अंग्रेजी समाचार पत्र को दिए गए एक बयान में स्टेट बैंक के ग्रुप चीफ इकोनॉमिस्ट सौम्या कांति घोष ने कहा कि 200 के नोट आने से रोजमर्रा के लेनदेन में आसानी होगी, उन्होंने बताया कि मार्च के महीने में रिजर्व बैंक की एक बैठक में 200 के नोटों को बाजार में लाने का फैसला लिया गया था।
आपको बता दें कि नोटबंदी के फैसले के बाद सरकार ने देश में बढ़ रहे काले धन और हवाला कारोबार पर रोक लगाने को लेकर 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 के नोटों को बंद करने का फैसला किया था जिसके बाद नए 500 और 2000 के नोटों को बाजार में उतारा गया था, अब सरकार 200 के नए नोट को लाने का विचार कर रही है। इस बारे में सूत्रों का मानना है कि 200 के नोट आने से छोट मोटे लेनदेन में आसानी होगी हालांकि आपको बता दें कि आरबीआई की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी तक नए 200 के नोटों के बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है।