नई दिल्ली। टेलीकॉम के क्षेत्र में अपने नए-नए ऑफर से खलबली मचाने वाली रिलायंस जियो एक बार फिर अपने प्रतिद्वंदियों से आगे निकल गई हैं। रिलायंस जियो ने अपने इस नए ऑफर से एक बार फिर टेलीकॉम के क्षेत्र में कंपीटिशन पैदा कर दिया हैं।
रिलायंस जियो ने अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ने के लिए अपने नए ऑफर के तहत देश के 600 से अधिक शहरों में सिम की डिलीवरी करने का फैसला लिया हैं। इसके साथ ही कंपनी की ओर से यह भी कहा जा रहा है कि जो कोर्इ भी जियो का सिम खरीदेगा, उसे सिम डिलीवरी के साथ 90 मिनट के अंदर JioFi 4G हॉटस्पॉट की सुविधा भी दी जाएगी।
कंपनी की ओर से इस ऑफर को लेकर कहा गया है कि जो कोर्इ भी रिलायंस जियो की सेवा का लाभ उठाना चाहता है, वह कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपने लिए सिम बुक करा सकता है। सिम बुक कराने के साथ ही कंपनी उपभोक्ता को एक पिन देगी। वहीं इसमें ध्यान देने योग्य जो बात हैं वो है कि जियो का सिम बुक कराने के बाद उपभोक्ता अपना पिन अच्छे से चेक कर लें।
बताया जा रहा है कि रिलायंस जियो सिम कार्ड को खुद घर पहुंचाएगी। जोकि शुरुआती दौर में भारत के 600 शहरों में शुरू होगा। इसके लिए उपभोक्ता को जियो के वेबसाइट पर जाकर रिक्वेस्ट डालनी होगी। इसी के साथ उपभोक्ता को ये भी चेक करना होगा कि डिलीवरी उसके पिन पर हुई हैं या नहीं।
कैसे बनाए जियो के राउटर को अपना
जियो के इस नए प्लान को लेने के लिए पहले उपभोक्ता को अपने मोबाइल में MyJio ऐप डाउनलोड कर उसमें कूपन जनरेट करना होगा, इसके बाद सिम की डिलीवरी के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेना होगा। जिसके लिए ग्राहक को अपना आधार नंबर भी साथ रखना होगा।