Home धर्म जन्माष्टमी से पहले अपने लड्डू गोपाल के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करें ये खूबसूरत ड्रेस

जन्माष्टमी से पहले अपने लड्डू गोपाल के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करें ये खूबसूरत ड्रेस

0
जन्माष्टमी से पहले अपने लड्डू गोपाल के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करें ये खूबसूरत ड्रेस
Source: Google

Laddu Gopal Dress Online – इस साल की जन्माष्टमी (Janmashtami ) 26 अगस्त, 2024 को होने वाली है। जन्माष्टमी के दिन अपने लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) को सजाना किसे पसंद नहीं है? जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण की पूजा करने की परंपरा है। इस दिन को भगवान कृष्ण (Lord Krishna) के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पंचामृत से पहले उनका अभिषेक किया जाता है, फिर उनका श्रृंगार किया जाता है और फिर उन्हें भोग लगाया जाता है।

ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि लड्डू गोपाल के लिए कौन सी पोशाक खरीदें और कहां से खरीदें, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने लड्डू गोपाल के लिए पोशाक कहां से और कैसे ले सकते हैं। दरअसल, अब आप अपने लड्डू गोपाल के लिए ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं। कान्हा के कपड़ों (Laddu Gopal Dress) से लेकर उनकी ज्वेलरी तक, उन्हें सजाने के लिए आप सबकुछ ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस साल जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल के लिए कहां और क्या खास है।

और पढ़ें: किसी के प्रति मन में द्वेष हो तो उसे कैसे खत्म करें? प्रेमानंद जी महाराज से जानिए

लड्डू गोपाल के लिए ऑनलाइन मुकुट (Laddu Gopal Mukut)

कृष्ण के श्रृंगार में सबसे पहला नाम उनके मुकुट का आता है। ऑनलाइन आप अपने कान्हा के लिए यह कुन्दन जड़ित दो मुकुट मात्र 485 रुपये में खरीद सकते हैं। इस मुकुट में लाल मोतियों के साथ स्टोन बीड्स भी लगे हुए हैं। जो मुकुट की खूबसूरती को और बढ़ा रहे हैं। आप इसे Amazon से ऑर्डर कर सकते हैं।

Laddu Gopal Mukut
Source: Google

लड्डू गोपाल का झूला (Laddu Gopal Jhula)

अगर अभी तक आपने अपने लड्डू गोपाल को झूला झूलाने के लिए झूला नहीं खरीदा है तो ये ऑफर आपके लिए ही है। इस ऑफर में आप मेटल के लड्डू गोपाल के साथ उनका झूला, टी-लाइट कैंडल होल्डर मात्र 749 रूपए में पा सकते हैं। जनमाष्टमी के लिए यह एक अच्छा विकल्प है। इसे आप फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकते हैं।

Laddu Gopal Jhula
Source: Google

कॉम्बो ऑफर ड्रेस (Laddu Gopal dress)

जन्माष्टमी को खास बनाने के लिए इस बार कृष्ण जी के लिए आप ये कॉम्बो ऑफर भी ले सकते हैं। इसमें कान्हा जी की ड्रैस, मुकुट, मुरली और हार एक साथ दिया गया है। इसकी कीमत मात्र 250 रुपये है। इसे आप फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकते हैं।

ladu gopal combo dress
source: google

मोरपंख ड्रैस (Laddu Gopal Peacock Dress)

लड्डू गोपाल के लिए मोर पोशाक देखने में बहुत सुंदर है। सोशल मीडिया पर लोग इस ड्रेस को काफी पसंद कर रहे हैं। इस खूबसूरत ड्रेस को आप सिर्फ 399 रुपये में खरीद सकते हैं। जनमाष्टमी के लिए यह एक अच्छा विकल्प है। आप इसे Amazon से ऑर्डर कर सकते हैं।

Laddu Gopal Peacock Dress
source: google

और पढ़ें: प्रेमानंद महाराज जी से जानिए अवैध तरीके से कमाए गए धन से होने वाले पछतावे से कैसे छुटकारा पाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here