Premananda Maharaj Padyatra Update: संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा फिर होगी शुरू! बृजवासियों ने की थी प्रार्थना, भक्तों में खुशी की लहर

Premananda Maharaj Padyatra Update Vrindavan
source: google

Premananda Maharaj Padyatra Update: श्रीकृष्ण शरणम् से श्री हित राधा केली कुंज तक जाने वाली रात्रि पदयात्रा को फिर से शुरू किया जा सकता है। रविवार को एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के अध्यक्ष आशू शर्मा ने संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात कर पदयात्रा को रोकने के लिए माफी मांगी और उसी मार्ग से दोबारा यात्रा शुरू करने की अपील की।

और पढ़ें: Premanand Ji Maharaj News: प्रेमानंद महाराज जी ने भक्तों के लिए जारी की एडवाइजरी, आश्रम के नाम पर पैसों की उगाही से रहें सतर्क

विरोध के बाद पदयात्रा हुई थी स्थगित- Premananda Maharaj Padyatra Update

एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के निवासियों ने रात्रि में निकलने वाली पदयात्रा के दौरान बैंड बजाने और आतिशबाजी करने पर आपत्ति जताई थी। इस विरोध के चलते संत प्रेमानंद महाराज ने यात्रा को रोक दिया और आश्रम जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपना लिया। उन्होंने रमणरेती पुलिस चौकी होते हुए यात्रा करना शुरू कर दिया, जिससे दूर-दराज से आने वाले भक्तों को दर्शन में कठिनाई होने लगी। भक्तों में इस निर्णय को लेकर नाराजगी देखी गई और वे प्रशासन से इस विषय में हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे थे।

सोसाइटी अध्यक्ष की पहल

रविवार को एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के अध्यक्ष केली कुंज पहुंचे और संत प्रेमानंद महाराज से भेंट की। सोसाइटी अध्यक्ष ने बताया कि कुछ यूट्यूबरों ने कॉलोनीवासियों को भड़काया और उन्हें महाराज से सीधे बातचीत का मौका नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अब विरोध करने वाले लोग भी पश्चाताप कर रहे हैं लेकिन सार्वजनिक रूप से अपनी गलती स्वीकार करने में हिचक रहे हैं। उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से अनुरोध किया कि यात्रा फिर से उसी मार्ग से शुरू की जाए।

प्रेमानंद महाराज की प्रतिक्रिया

संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि उनका उद्देश्य सभी को सुख पहुंचाना है और यदि किसी को उनकी यात्रा से असुविधा हुई, तो उन्होंने स्वयं ही मार्ग बदल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि ब्रजवासियों के प्रति अपराध करने से भगवत प्राप्ति में बाधा आती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘भजन मार्ग’ पर जारी वीडियो में उन्होंने कहा कि ब्रजवासी भगवान के निज पार्षद होते हैं, इसलिए उनके प्रति दोष दृष्टि रखना आध्यात्मिक उन्नति में बाधा बन सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि कोई व्यक्ति ब्रजवासियों के प्रति अपराध कर ले तो भी उसे परम पद प्राप्त नहीं होगा। यह संदेश उन सभी भक्तों के लिए है जो ब्रजधाम में श्रद्धा रखते हैं और इस पवित्र भूमि पर सम्मानपूर्वक आचरण करना चाहते हैं।

भक्तों के लिए खुशखबरी: पदयात्रा फिर होगी शुरू

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘भजन मार्ग’ पर एक नया वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें संत प्रेमानंद महाराज ने पुष्टि की कि वे आज रात 2 बजे से फिर से पदयात्रा शुरू करेंगे। यह खबर सुनते ही भक्तों में हर्ष की लहर दौड़ गई और यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। भक्तगण एक बार फिर इस आध्यात्मिक पदयात्रा का हिस्सा बन सकेंगे और अपने श्रद्धेय संत से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे।

रात्रि पदयात्रा को लेकर हुए विवाद का समाधान निकलने के बाद अब भक्तों को फिर से संत प्रेमानंद महाराज के सानिध्य में यात्रा करने का अवसर मिलेगा। सोसाइटी अध्यक्ष द्वारा माफी मांगने और संत प्रेमानंद महाराज द्वारा यात्रा पुनः शुरू करने की घोषणा से वातावरण में सकारात्मकता लौट आई है।

और पढ़ें: Premanand Maharaj Health News: प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद, स्वास्थ्य बिगड़ा, ऑफिशियल सोशल मीडिया से दी भक्तों को जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here