भारत और अफगानिस्तान के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। अफगानिस्तान के लिए ये टेस्ट मैच बेहद खास है क्योंकि ये उनका पहला टेस्ट मैच है। वहीं इससे पहले भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। रहाणे ने टीम में विराट कोहली की जगह केएल राहुल को टीम में शामिल किया।
धवन और मुरली विजय ने लगाए शतक
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद विस्फोटक रही। टीम के स्टार बल्लेबाज़ आज धवन अपनी रंग में नज़र आ रहे थे। उन्होंने सिर्फ 47 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने शतक पूरा करने सिर्फ 40 गेंदों ही लगी। धवन ने सिर्फ 87 गेंदों में शतक पूरा किया। इस दौरान वो 107 रन पर आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद विजय और राहुल ने टीम को संभाला। दोनों ने मिलकर 116 रन की साझेदारी की। इस दौरान विजय ने भी अपना शतक पूरा किया। वहीं शतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर तक पिच पर नही रुक सके और 105 रन बना के आउट हो गए। विजय के आउट होने राहुल ज्यादा देर मैदान पर नही रुक सके। राहुल भी 54 रन बना के आउट हो गए।
अफगानिस्तान ने स्पिनर्स ने कराई वापसी
राहुल और विजय के आउट होंने के बाद पुजारा और रहाणे ने टीम को संभालने की कोशिश की। दोनों ने 36 रन की साझेदारी की। इस दौरान रहाणे सिर्फ 10 रन बना के आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर पिच पर नही रुक सके। पुजारा जहाँ सिर्फ 34 रन बना के आउट हो गए. जबकि आठ साल बाद टीम में वापसी कर रहे कार्तिक भी कुछ ख़ास नही कर सके और सिर्फ 3 रन बना के आउट हो गए। वही उनके आउट होने के बाद हार्दिक और अश्विन न टीम को और कोई झटका नही लगने दिया। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 347 रन 6 विकेट खो कर बना लियें हैं।