सैमसंग ने भारत में अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन्स Galaxy J6 और Galaxy J8 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने गैलेक्सी J8 को केवल 4 जीबी रैम के साथ पेश किया है। इस स्मार्टफोन को आप 18,990 रुपये कीमत के साथ खरीद सकते हैं। इसके साथ ही गैलेक्सी J6 स्मार्टफोन को 3GB और 4GB रैम के साथ पेश किया है। जिसको आप क्रमशः 13,990 रुपये और 16,490 रुपये कीमत के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है।
गैलेक्सी J6 स्मार्टफोन को आप 22 मई से सैमसंग इंडिया ई-स्टोर, पेटीएम मॉल, और फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसके साथ ही गैलेक्सी J8 स्मार्टफोन की 20 जून से सेल की जाएगी। इसको पेटीएम से खरीदने पर आप 1,500 रुपये कैशबैक का लाभ भी उठा सकते हैं। वहीं ICICI के क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर भी कैशबैक का लाभ उठा सकेंगे।
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
Galaxy J6 के स्पेसिफिकेशन्सः
सिम कार्ड- डुअल नैनो
गैलेक्सी J6 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड सैमसंग एक्सपीरियंस पर काम करता है।
डिस्प्ले- इसमें 18.5:9 रेश्यो वाला 5.6-इंच HD+ सुपर AMOLED ‘इनफिनिटी डिस्प्ले’ दिया गया है।
रैम- 3GB और 4GB रैम के साथ मिलेगा।
प्रोसेसर- Exynos 7870 प्रोसेसर दिया गया है
इंटरनल मेमोरी- इसमें 32GB या 64GB ऑप्शन में दिया गया है जिसको 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
कैमरा- LED फ्लैश के साथ इसके रियर में 13 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी- एक 3.5mm हेडफोन जैक, 4G VoLTE , Wi-Fi, GPS/ A-GPS और ब्लूटूथ दिया गया है।
बैटरी- 3,000mAh
Galaxy J8 के स्पेसिफिकेशन्सः
सिम कार्ड- डुअल नैनो
यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड सैमसंग एक्सपीरियंस पर काम करता है।
डिस्प्ले- इसमें 18.5:9 रेश्यो वाला 5.6-इंच HD+ सुपर AMOLED ‘इनफिनिटी डिस्प्ले’ दिया गया है।
रैम- इसमें 4GB के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है।
इंटरनल मेमोरी- 64GB जिसको कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
कैमरा- LED फ्लैश के साथ इसके बैक में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी- एक 3.5mm हेडफोन जैक, 4G VoLTE , Wi-Fi, GPS/ A-GPS और ब्लूटूथ दिया गया है।
बैटरी- 3,000mAh