नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक ने एक ऐसी सेवा शुरू की है जिससे कुछ ही मिनट में पैसे ट्रांसफर किये जा सकेंगे। एसबीआई ने इस सेवा को नाम दिया है ‘क्विक ट्रांसफर’। ये एक ऐसी मनी ट्रांसफर सर्विस है जिसमें ग्राहक को पैसे भेजने के लिए बेनिफिशयरी को जोड़ने की जरूरत नहीं होगी।
आपको जानकारी दे दें कि इस सुविधा के जरिए ग्राहक 25,000 रुपये तक ही भेज सकेंगे। जिसमें प्रति ट्रांजैक्शंस 10,000 रुपये की लिमिट तय की गयी है। इसके जरिए ग्राहक रेमिटेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इस सेवा का लाभ केवल वही ग्राहक उठा सकते हैं जिन्होंने एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग फैसिलिटी के लिए सब्सक्राइब किया हुआ है।
एसबीआई की तरफ से शुरू हुई इस सुविधा का लाभ केवल उन ग्राहकों को मिलेगा जो अपने एसबीआई खाते से एसबीआई खाते में ही पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं। यह सेवा अन्य बैकों में ट्रांसफर के लिए नहीं हैं। अन्य बैंको में ट्रांसफर के लिए एनईएफटी या आईएमपीएस के जरिए ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इस सेवा का इस्तेमाल केवल वहीं लोग कर सकते हैं जो एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह सेवा बैंक के इंटरनेट पोर्टल ऑनलाइनएसबीआई डॉट इन के क्विकएसबीआई पर उपलब्ध है।
इससे पहले अगर आपको किसी व्यक्ति को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने होते थे तो आपको उनका अकाउंट बेनेफिशियरी में जोड़ना होता था और उसके बाद अकाउंट नम्बर, आईएफएससी कोड, बैंक की ब्रांच आदि डिटेल भरनी पड़ती थी। यह प्रोसेस पूरा होने के आधे घंटे बाद ही पैसे ट्रांसफर होते थे। लेकिन अब एसबीआई की इस सविधा के बाद यह चंद मिनटों में हो जाएगा।
अब अगर बेनिफिशयरी का अकाउंट एसबीआई में है तो भेजी जाने वाले रुपये खाते में तुरंत क्रेडिट हो जाएगी। वहीं अगर बेनिफिशयरी का खाता किसी और बैंक में है तो पैसा इमिडिएट पेमेंट सर्विस या नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर में से किसी भी ऑप्शन से ट्रांसफर किया जा सकता है। जिससे किसी तरह के फ्रॉड से बचा जा सकेगा।