तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने राज्य के परिवहन मंत्री और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता ए के शशीन्द्रन के एक महिला के साथ अश्लील बातचीत करने के मामले की न्यायिक जांच की आज घोषणा की। शशीन्द्रन ने इस मामले को लेकर मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया है।
एक टीवी चैनल ‘मंगलम’ ने एक ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर शशीन्द्रन को एक महिला के साथ अश्लील बातचीत करते दिखाया था, जिसके बाद 70 साल के मंत्री ने पद से इस्तीफा दे दिया था।
विजयन ने कहा कि इस्तीफे से संबंधित मुद्दे के विभिन्न पक्षों और इस घटना की जांच का नेतृत्व कौन करेगा, इस बारे में फैसला अगली बैठक में की जायेगी। उन्होंने कहा कि मंत्री ने किसी दबाव में नहीं बल्कि नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है।
शशीन्द्रन पिनारायी सरकार के 11 महीने के कार्यकाल के दूसरे मंत्री हैं, जिन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। इससे पहले उद्योग मंत्री ईपी जयराजन ने पीएसयू के प्रमुख के पद पर अपने पारिवारिक सदस्य की नियुक्ति किये जाने के आरोप के बाद पिछले साल अक्टूबर में इस्तीफा दिया था। राज्य विधानसभा में एनसीपी के दो विधायक है , लेकिन यह साफ नहीं है कि उसके दूसरे सदस्य थॉमस चांडी को कोई मंत्रिमंडल दिया जायेगा या नहीं।