मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान जो पर्दे पर रोमांस के लिए जाने जाते हैं। लेकिन असल जिंदगी में वो इससे बिल्कुल अलग हैं। जी हां आपने सही सुना किंग खान को बिल्कुल पसंद नहीं है कि कोई भी उनके बच्चों के लेकर कुछ भी उल्टा-सीधा बोले। एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने अपने बच्चों को लेकर एक फरमान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा की अगर मेरा बड़ा बेटा आर्यन किसी भी लड़की को किस करेगा तो मैं उसके होठ काट दूंगा।
उनकी इन बातों को सुनकर साफ जाहिर होता है कि वो अपने बच्चों से कितना प्यार करते हैं और वो अपने बच्चों को लेकर कितने पजेसिव हैं। हाल ही में उन्होंने सुहाना को लेकर भी यही कहा था कि अगर कोई लड़का मेरी बेटी को किस करने की कोशिश करेगा तो मैं उसके होंठ उखाड़ दूंगा।
शाहरुख ने कहा की अगर आपको मेरी बात सुनकर ऐसा लगता है कि मैं बहुत प्रोटेक्टिव फादर हूं तो ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा की हम अपने बच्चों को जितना प्रोटेक्ट कर सकते हैं हमें उतना करना चाहिए। क्योंकि हम उन्हें सिर्फ प्रोटेक्ट ही कर सकते हैं उनकी जिंदगी नहीं चला सकते।
उन्होंने कहा की मेरा बेटा आर्यन 20 साल का है, जब भी हम दोनों साथ होते हैं तो हम शर्ट और शॉर्ट्स में घूमते हैं और एक दूसरे को डर्टी जोक्स सुनाते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि आर्यन उन्हें बातों के दौरान ये भी बताता है कि उसने कौन-कौन सी नई गालियां सीखीं।
शाहरुख इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ में बिजी हैं। ये फिल्म देश के अलग-अलग हिस्सों में शूट हुई है। हाल ही में इस फिल्म के तीन मिनी ट्रेलर को लॉन्च किया गया, जो लोगों को काफी पसंद आए। अब देखना ये होगा की ये फिल्म लोगों को कितनी पसंद आती है।