मंदसौर। मंदसौर में किसानों की मांग को लेकर मचे संग्राम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर में किसानों से मुलाकात करने पहुंचे। जहां उन्होंने संजय गांधी उद्यान में देर रात तक किसानों और व्यापारियों से बातचीत की। मंच पर खामोशी से बैठे मुख्यमंत्री ने एक घंटे तक 75 सवाल सुने और तीस मिनट के भाषण में उनका जवाब दिया।
किसान आंदोलन से प्रभावित किसानों से मिलने के बाद सीएम रात सवा आठ बजे संजय गांधी उद्यान पहुंचे। मंच पर उन्होंने किसानों और व्यापारियों से बातचीच की, जहां किसानों ने उनसे एक के बाद एक कई सवाल पूछे और अधिकारी उसे नोट करते रहे।
वहीं शिवराज ने इन सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मंदसौर शांति का टापू है, लेकिन हाल के दिनों में इसमें आग लगा दी गई। सीएम ने कहा कि मैं वचन देता हूं कि न्यायिक जांच होगी। जो भी दोषी है, चाहे वह पुलिस, प्रशासन से हो या कोई और, उसे निश्चित रूप से सजा मिलेगी।
सीएम ने कहा कि मालवा का किसान इतना क्रूर नहीं हो सकता कि दुकान मकान या गाड़ी में आग लगा दे। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों से निडर होकर काम करने को कहा। सीएम ने समर्थन मूल्य पर किसानों की उपज खरीद में किसान और व्यापारियों के बीच समन्वय करने की बात कही।
किसान आंदोलन के चलते जो मामले दर्ज हुए उनको लेकर उन्होंने कहा कि मुझे अच्छी तरह पता है कि नब्बे फीसदी प्रकरण बेगुनाहों पर दर्ज किए गए हैं। आप चिंता ना करें। प्रकरण वापस होंगे और दर्ज करने वालों पर भी कार्रवाई होगी।