एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ से डेब्यू किया है। उनकी डेब्यू फिल्म कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की है। फिल्म रिलीज के कुछ दिनों बाद ही करण जौहर ने फिल्म ‘तख्त’ की घोषणा की थी। जिसमें करण जौहर ने फिल्म की कास्ट में जाह्नवी को भी लिया है।
आपको बता दें कि खबर आ रही थी कि करण जौहर जल्द ही अपनी फिल्म ‘दोस्ताना’ का सीक्वल बनाने वाले हैं। इस फिल्म में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर को कास्ट कर रहे हैं। लेकिन अब करण जौहर ने खुद इस खबर को गलत बताते हुए ट्वीट किया है। दरअसल ये कहा जा रहा था कि जाह्नवी को उनकी दूसरी फिल्म ‘तख्त’ के बाद एक और फिल्म मिल गई है। बहुत समय से करण जौहर ‘दोस्ताना’ का सीक्वल बनाने को सोच रहे थे। जिसके बाद अब फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। करण ने इसके साथ ही फिल्म की कास्ट भी फाइनल कर ली है।
बताया जा रहा था कि करण ने इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर को कास्ट किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार अब करण जौहर तीसरे लीड किरदार की तलाश में हैं। तरुण मनसुखानी फिल्म ‘दोस्ताना’ की तरह इसके सीक्वल को भी डायरेक्ट करेंगे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। जाह्नवी कपूर की ‘धड़क’ में सफलता के बाद 2 फिल्में हाथ लगी हैं। जाह्नवी के पास ये दोनों ही फिल्में करण जौहर की हैं। जाह्नवी को स्टार बनाने के लिए करण कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
लेकिन अब करण जौहर ने इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि ये सारी खबरें गलत हैं। करण ने ट्वीट किया है कि ‘हलो, दोस्ताना 2 से जुड़ी जो भी खबरें चल रही हैं वे गलत हैं। इसे लेकर जो भी अनुमान लगाए जा रहे हैं वे पूरी तरह गलत हैं।’ जिसके बाद ये साफ हो गया है कि अभी ‘दोस्ताना’ के सीक्वल के लिए दर्शकों को और इंतजार करना होगा।