भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। इस सीरीज से पहले भारत के महान कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के संभावित 11 खिलाड़ियों का चुनाव किया। इस दौरान उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज़ धवन को पहले टेस्ट मैच में टीम में जगह नहीं दी है। उनका मानना है कि उनकी जगह पर केएल राहुल को टीम में जगह मिलनी चाहिए।
धवन को टीम में जगह नहीं मिलनी चाहिए
सलामी बल्लेबाजों को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभ्यास मैच के दौरान धवन का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था। वो दोनों पारियों में डक पर आउट हो गए थे। इसके अलावा उनका विदेशी पिचों पर टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी ख़राब है। उन्होंने विदेशों में टेस्ट मैच के दौरान सिर्फ 22 की औसत से रन बनाए हैं,जबकि इंग्लैंड में ये औसत सिर्फ 20 का रह जाता है। इसके अलावा राहुल का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इसमें कोई भी शक नहीं है कि धवन वन डे क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें अभी भी टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित करना है। ऐसे में मैं मुरली विजय के जोड़ीदार के रूप में राहुल को चाहूंगा।
पुजारा को मिलनी चाहिए टीम में जगह
धवन के अलावा टीम के स्टार बल्लेबाज़ पुजारा का प्रदर्शन भी इंग्लैंड में कुछ ख़ास नहीं रहा है। ऐसे में उनके चयन को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आप पुजारा को टीम से बाहर नहीं कर सकते हैं। उसका टीम में होना जरूरी है। भले ही उसका इंग्लैंड में रिकॉर्ड इतना ख़ास न रहा हो, लेकिन उसने साउथ अफ्रीका में अच्छा किया है। साउथ अफ्रीका की धरती पर उसके नाम एक शतक है। ऐसे में मुझे लगता है कि टीम में पुजारा को जगह मिलनी चाहिए।