Best Gift Options for Diwali: इन दिनों हर-तरफ दिवाली की रौनक छाई हुयी हैं। इस खास पर्व पर सभी एक दुसरे को खूब गिफ्ट्स भी देते है जो कि अपनों के साथ प्यार और स्नेह बाँटने का भी एक सुनहरा मौका है। इस खास दिन पर दिए जाने वाले उपहार सिर्फ़ एक दुसरे गिफ्ट्स देने तक सिमित नहीं होता हैं बल्कि ये आपकी भावनाओं और रिश्तों की गहराई को दर्शाते हैं। लेकिन अगर आप भी यह सोच रहे कि इस दिवाली ऐसा कौनसा गिफ्ट दिया जो यादगार बन जाये तो चलिए आपको इस लेख में उपहारों के कई बेहतरीन आइडिया के बारे में बताते हैं..जो आपके रिश्तों को मज़बूत बना सकते हैं।
मिठाई/चॉकलेट हैम्पर
सबसे सरल और इजी मिलने वाला गिफ्ट ड्राई फ्रूट्स (Dry fruits) एंड स्वीट्स यह स्वास्थ्यवर्धक और स्वादिष्ट होता है। आप इसमें बादाम, काजू, पिस्ता, डार्क चॉकलेट और घर की बनी कुकीज़ शामिल कर सकते हैं। वही आप इसके छोटे-छोटे गिफ्ट्स हम्पेर्स भी बना सकते हैं। इसके अलवा हैंडमेड पारंपरिक मिठाइयों या होममेड चॉकलेट का एक सुंदर गिफ्ट हैम्पर भी तैयार करके दिया जा सकता हैं।
घर को रोशन करने वाले गिफ्ट्स
डिज़ाइनर कैंडल सेट/फ्र्ग्रांस मोमबत्तियाँ- खुशबू, डिज़ाइनर या तैरती मोमबत्तियों का एक सेट जो दिवाली के माहौल में चार-चाँद लगा सकता हैं और एक सुकून भरा माहौल भी बनाएगा। वही दीवारों या दरवाज़ों पर लटकाने के लिए सुंदर डेकोरेट आइटम्स भी दे सकते ये भी एक बेहरतीन उपाय हो सकता हैं, या कोई सुंदर शोपीस।
इसके अलवा हरे-भरे इनडोर पौधे आपके घर की सुंदरता बढ़ाते हैं और पर्यावरण के अनुकूल भी होते हैं। ये दिवाली के बेस्ट और सुन्दर गिफ्ट है।
कस्टमाइज़्ड गिफ्ट हैम्पर
कस्टमाइज़्ड गिफ्ट हैम्पर: ये तोहफा आप अपने खास को दे सकते हैं, जैसे उनकी पसंदीदा चीज़ों (चॉकलेट, सूखे मेवे, छोटे गिफ्ट कार्ड) से बना एक हाथ से बना हैम्पर। या फिर कपल मग, फोटो फ्रेम, या कुशन जिन पर कोई यादगार तस्वीर या जिसमे उनका नाम हो। इसके अलवा उनकी पसंद की किसी फिल्म का टिकट, किसी अच्छे रेस्टोरेंट का वाउचर, या किसी स्पा/एडवेंचर एक्टिविटी का वाउचर। इससे उन्हें अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा।
उपयोगी और गैजेट्स गिफ्ट्स
आजकल इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स काफी ट्रेंड में हैं। जो दिवाली गिफ्ट के लिए एक बेहतरीन आप्शन हैं और घर की उपयोगी वास्तु भी है। स्मार्ट वॉच या स्मार्ट होम गैजेट (जैसे स्मार्ट स्पीकर) एक बेहतरीन विकल्प है। या फिर सुंदर टेबल लैंप, डिनर सेट या कुकवेयर जैसी उपयोगी घरेलू सजावट की चीज़ें।