महिलाओं के रहन सहन पर क्या थी बाबा साहेब की टिप्पणी?

SOURCE-GOOGLE

हमेशा दलितों के लिए लड़ाई और संघर्ष करने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर की छवि भले ही एक दलित महानायक के रूप में उभरकर आती हो लेकिन वो साथ ही सामज की महिलाओं के रहन सहन और शिक्षा पर भी उतना ही जोर देते थे जितना दलितों पर. उनका मानना था कि किसी भी समाज का मूल्यांकन इसी आधार पर किया जा सकता है कि उस समाज में महिलाओं की स्थिति कैसी है. यूँ तो समय-समय पर अलग-अलग महापुरुषों ने महिलाओं के अधिकारों पर ज़ोर दिया लेकिन भारत के मूल दस्तावेज़ों में इन अधिकारों को दर्ज कराने का काम बाबासाहेब ने किया, वह भी कड़े विरोध के बावजूद.

SOURCE-GOOGLE

ALSO READ: भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना में था अंबेडकर का अहम योगदान…

दुनिया की लगभग आधी आबादी महिलाओं की है, इसलिए जब तक उनका समुचित विकास नहीं होता कोई भी देश चहुंमुखी विकास नहीं कर सकता. डॉ. अंबेडकर का महिलाओं के संगठन में ज्यादा विश्वास था उनका कहना था कि यदि महिलाएं एकजुट हो जाएं तो समाज को सुधारने के लिए क्या नहीं कर सकती हैं?

‘हिंदू कोड बिल’ का पास होना

वे लोगों से कहा करते थे कि महिलाओं और अपने बच्चों को शिक्षित कीजिए. उन्हें महत्वाकांक्षी बनाइए. उनके दिमाग में ये बात डालिए कि महान बनना उनकी नियति है. महानता केवल संघर्ष और त्याग से ही प्राप्त हो सकती है. वायसराय की कार्यकारी परिषद में श्रम सदस्य रहते हुए डॉ. अंबेडकर ने पहली बार महिलाओं के लिए प्रसूति अवकाश (मैटरनल लिव) की व्यवस्था की.

SOURCE-GOOGLE

ALSO READ: अंबेडकर ने बौद्ध धर्म ही क्यों अपनाया, वह मुसलमान क्यों नहीं बने?

संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में संविधान निर्माताओं में उनकी अहम भूमिका थी. संविधान में सभी नागरिकों को बराबर का हक दिया गया है. और तो और संविधान के अनुच्छेद 14 में यह प्रावधान है कि किसी भी नागरिक के साथ लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता. आजादी मिलने के साथ ही महिलाओं की स्थिति में सुधार शुरू हुआ. आजाद भारत के पहले कानून मंत्री के रूप में उन्होंने महिला सशक्तीकरण के लिए कई कदम उठाए. सन् 1951 में उन्होंने ‘हिंदू कोड बिल’ संसद में पेश किया.

पैत्रिक सम्पति में बराबरी की हिस्सेदारी

डॉ. अंबेडकर का मानना था कि सही मायने में प्रजातंत्र तब आएगा जब महिलाओं को पैतृक संपत्ति में बराबरी का हिस्सा मिलेगा और महिलाओं को भी पुरुषों के समान अधिकार दिए जाएंगे. उनका दृढ़ विश्वास था कि महिलाओं की उन्नति तभी संभव होगी जब उन्हें घर परिवार और समाज में बराबरी का दर्जा मिलेगा. शिक्षा और आर्थिक तरक्की उन्हें सामाजिक बराबरी दिलाने में मदद करेगी.

डॉ. अंबेडकर हमेशा कहा करते थे कि मैं हिंदू कोड बिल पास कराकर भारत की समस्त नारी जाति का कल्याण करना चाहता हूं. मैंने हिंदू कोड पर विचार होने वाले दिनों में पतियों द्वारा छोड़ दी गई अनेक युवतियों और प्रौढ़ महिलाओं को देखा. उनके पतियों ने उनके जीवन-निर्वाह के लिए नाममात्र का चार-पांच रुपये मासिक गुजारा बांधा हुआ था. वे औरतें ऐसी दयनीय दशा के दिन अपने माता-पिता, या भाई-बंधुओं के साथ रो-रोकर व्यतीत कर रही थीं.

SOURCE-GOOGLE

उनके अभिभावकों के हृदय भी अपनी ऐसी बहनों और पुत्रियों को देख-देख कर शोकसंतप्त रहते थे. बाबा साहेब का करुणामय हृदय ऐसी स्त्रियों की करुण गाथा सुनकर पिघल जाता था.
कुछ लोगों के विरोध की वजह से हिंदू कोड बिल उस समय संसद में पारित नहीं हो सका, लेकिन बाद में अलग-अलग भागों में जैसे हिंदू विवाह कानून, हिंदू उत्तराधिकार कानून और हिंदू गुजारा एवं गोद लेने संबंधी कानून के रूप में अलग-अलग नामों से पारित हुआ जिसमें महिलाओं को पुरुषों के बराबर अधिकार दिए गए.

SOURCE-GOOGLE

ALSO READ: संविधान वाले अंबेडकर लव लेटर भी लिखते थे…

लेकिन डॉ. अंबेडकर का सपना सन् 2005 में साकार हुआ जब संयुक्त हिंदू परिवार में पुत्री को भी पुत्र के समान कानूनी रूप से बराबर का भागीदार माना गया. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि पुत्री विवाहित है या अविवाहित. हर लड़की को लड़के के ही समान सारे अधिकार प्राप्त हैं. संयुक्त परिवार की संपत्ति का विभाजन होने पर पुत्री को भी पुत्र के समान बराबर का हिस्सा मिलेगा चाहे वो कहीं भी हो. इस तरह महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में डॉ.अंबेडकर ने बहुत सराहनीय काम किया.

वयस्क मताधिकार पर अंबेडकर

वयस्क मताधिकार भी डॉ. अंबेडकर का ही विचार था जिसके लिए उन्होंने 1928 में साइमन कमिशन से लेकर बाद तक लड़ाई लड़ी. इसका उस समय विरोध किया गया था. उस समय यूरोप में महिलाओं और अमेरिका में अश्वेतों को मताधिकार देने पर बहस चल रही थी. अंबेडकर ने वोट डालने के अधिकार के मुद्दे को आगे बढ़ाया. उन्होंने निर्वाचन सभा के सदस्यों को चेताया था कि भारतीय राज्यों को एक जगह लाने की उत्सुकता में वह लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों से समझौता न करें. डॉ. अंबेडकर ने संरक्षण आधारित लोकतंत्र के बजाय नए भारत के लिए अधिकारों वाले लोकतंत्र को चुना.
SOURCE-GOOGLE

‘रात और दिन, कभी भी स्त्री को स्वतंत्र नहीं होने देना चाहिए. उन्हें लैंगिक संबंधों द्वारा अपने वश में रखना चाहिए, बालपन में पिता, युवावस्था में पति और बुढ़ापे में पुत्र उसकी रक्षा करें, स्त्री स्वतंत्र होने के लायक नहीं है.’ मनु स्मृति (अध्याय 9, 2-3) में लिखी यह बात बताती है कि उस वक़्त महिलाओं की क्या दशा रही होगी. हमारा समाज सदियों से मनुवादी संस्कृति से ग्रसित रहा है. मनुस्मृति काल में नारियों के अपमान और उनके साथ अन्याय की यह पराकाष्ठा थी.

आज भी जब पूरा देश महिला सुरक्षा और ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ जैसे सशक्त संदेशों को दूर-दूर तक पहुँचाने के दावे करता है, ऐसे में इस बात को जानना और भी ज़रूरी हो जाता है कि जो अधिकार बाबासाहेब अंबेडकर ने महिलाओं को दिए उन अधिकारों को वे कितना जानती हैं.

ALSO READ: संविधान सभा की दलित महिला सदस्य दक्षयणी को कितना जानते हैं आप?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here