कर्नाटक के बारे में 7 ऐसी बातें जो आप नहीं जानते होंगे

7 Karnataka facts hindi
Source- Nedrick News

7 Karnataka Facts Hindi: कर्नाटक भारत के सबसे महत्वपूर्ण राज्यों में से एक है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु भारत की सिलिकॉल वैली बनने की ओर अग्रसर है. तमाम विदेशी कंपनियां बेंगलुरु में ही अपना गढ़ बना चुकी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह राज्य 1956 में बनाया गया था और 1973 तक ‘मैसूर राज्य’ के रूप में जाना जाता था. इस राज्य में सबसे ज्यादा झरने हैं, राज्य भर 35 से अधिक झरने हैं. शास्त्रीय संगीत समेत कई चीजों की शुरुआत यहीं से हुई है.

क्षेत्रफल की दृष्टि से कर्नाटक देश में आठवें स्थान पर है. यह जनसंख्या की दृष्टि से देश का नौंवा सबसे बड़ा राज्य है. 2011 की जनगणना के अनुसार कर्नाटक की कुल जनसंख्या 6,11,30,704 है. इनमें से 3,10,57,742 पुरुष और 3,00,72,662 महिलाएं हैं. हम आपके लिए कर्नाटक से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य लेकर आए हैं, जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगे.

और पढ़ें: साल में 8 महीने गंगाजल में डूबा रहता हैं वाराणसी का यह मंदिर, जानें क्या है इसके पीछे का रहस्य

7 Karnataka Facts Hindi

1. कर्नाटक भारत का सबसे अधिक कॉफी निर्यात करने वाला राज्य है.

Coffee, 7 Karnataka Facts Hindi
Source- Google

2. कर्नाटक का जोग जलप्रपात भारत का दूसरा सबसे ऊंचा जलप्रपात है. यह 230 मीटर यानी 830 फीट की ऊंचाई से गिरता है.

Jog Jalprapat Karnataka
Source- Google

3. आपको बता दें कि रामनगर का पहाड़ी क्षेत्र फिल्म ‘शोले’ के प्रसिद्ध खलनायक “गब्बर सिंह” का गाँव है. यह बैंगलुरु से सिर्फ 60 किमी दूर स्थित है.

Gabbar Village Karnataka
Source- Google

4. कर्नाटक को भाषाओं की भूमि कहा जाता है. राज्य भर में 13 से अधिक भाषाएँ बोली जाती हैं जिनमें कन्नड़ सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है जिसके बाद तमिल और तेलुगु हैं.

Languages in Karnataka
Source- Google

5. ताजमहल के बाद कर्नाटक का मैसूर पैलेस भारत में दूसरा सबसे अधिक देखा जाने वाला स्थान है.

Mysuru Palace, 7 Karnataka Facts Hindi
Source- Google

6. कर्नाटक में वर्ष 2001 में भारत का पहला निजी रेडियो स्टेशन स्थापित किया गया था. रेडिया सिटी 91.1 FM बेंगलुरु में स्थापित होने वाला पहला राष्ट्रीय चैनल था.

भारत का पहला निजी रेडियो स्टेशन
Source- Google

7. सांस्कृतिक उत्कृष्टता हमेशा एक गर्व और कर्नाटक का हिस्सा रही है. हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के जनक और स्तंभ पंडित भीमसेन गुरुराज जोशी भी कर्नाटक से ही तालुक्क रखते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here