इस देश के ये 17वें प्रधानमंत्री रहस्यमय तरीके से हुए थे गायब, आज तक नहीं मिली इनसे जुड़ी कोई जानकारी, जानिए….

इस देश के ये 17वें प्रधानमंत्री रहस्यमय तरीके से हुए थे गायब, आज तक नहीं मिली इनसे जुड़ी कोई जानकारी, जानिए….

दुनियाभर के देशों में कई ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो कुछ न कुछ अलग वजहों से जाने जाते हैं. आपने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अली भुट्टो के बारे में तो सुना ही होगा, जिन्हें रात के करीब 2 बजे फांसी के फंदे से लटका दिया गया था. वहीं, आज हम आपको एक ऐसे ही पीएम के बारे में बताने जा रहे हैं जो रहस्यमय तौर पर गायब हो गए थे. हैरत की बात तो ये हैं कि इस प्रधानमंत्री का कुछ पता ही नहीं चल सका है. वो जिंदा है या फिर मर चुके हैं इससे जुड़ी को जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है. आइए आपको उनके बारे में विस्तार से बताते हैं…

हम आपको जिस प्रधानमंत्री के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम हेरोल्ड एडवर्ड होल्ट (Harold Edward Holt) है. 26 जनवरी, 1966 में इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 17वें प्रधानमंत्री (17th Prime Minister of Australia) का पद संभाला था. ऑस्ट्रेलिया के उस समय प्रधानमंत्री मेनजिस के रिटारमेंट के बाद वो बिना किसी विरोध के चुनाव में चुने गए थे. उन्होंने उसी वर्ष बाद में हुए लोकसभा चुनाव में भी भाग लिया था. इस दौरान उन्हें भारी बहुमत के साथ जीत की प्राप्ति हुई थी.

आपको बता दें कि न्यू साउथ वेल्स के स्टैनमोर में 5 अगस्त, 1908 को हेरोल्ड एडवर्ड होल्ट का जन्म हुआ था. इनके जन्म से सिर्फ 7 महीने पहले ही उनके माता-पिता ने जनवरी 1908 में विवाह किया था. इसके बाद उनके छोटे भाई क्लिफोर्ड का जन्म साल 1910 में हुआ था.

तैराकी और मछली पकड़ने के बेहद शॉकिंग हेरोल्ड एडवर्ड होल्ट विक्टोरिया के शेविओट बीच पर 17 दिसंबर 1967 को तैरने के वक्त अचानक से गायब हो गए थे. उनकी काफी खोजबीन की गई लेकिन वो कहीं नहीं मिले. जिसके बाद आखिर में उन्हें 20 दिसंबर 1967 को आधिकारिक रूप में मृतक घोषित किया गया, लेकिन आज तक उनका शव नहीं मिल पाया.

हेरोल्ड एडवर्ड होल्ट के रहस्यमय तौर पर गायब होने के कारण तरह-तरह की बातें भी हुईं. किसी ने उनके गायब होने के मामले को हत्या से जोड़ा तो किसी का कहना था कि उन्हें शार्क ने खा लिया होगा. और तो और कुछ ऐसे भी लोग थे जिनका कहना था कि उन्होंने आत्महत्या कर ली होगी. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि उन्हें यूएफओ उठा कर ले गए होंगे. हालांकि इनमें से किसी भी बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. इन्हें केवल मनगढ़ंत कहानियां कहा जा सकता है और अभी तक ये रहस्य ही बना हुआ है कि आखिरकार ऑस्ट्रेलिया के 17वें प्रधानमंत्री हेरोल्ड एडवर्ड होल्ट कहां गायब हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here