पंजाबी गर्ल से प्यार करता था दाऊद इब्राहिम, जानिए कैसे बना अंडरवर्ल्ड डॉन

Dawood Ibrahim Affairs
Source- Google

Dawood Ibrahim Affairs – बड़े परदे पर एक फिल्म आई थी ‘वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई’. इस फिल्म में अजय देवगन सुल्तान मिर्जा का किरदार निभाते हैं जो मुंबई को अपनी महबूबा मानते थे और समंदर के रास्ते काले कारनामों को अंजाम देते हैं वो उन चीजों की स्मगलिंग करते हैं जिन चीजों को लाने की मंजूरी सरकार नहीं देती. इसी बीच इस फिल्म में उनके साथ एक नया शख्स शोएब खान शामिल होता है. जो सुल्तान मिर्जा को मारकर उनसे इनकी महबूबा मुंबई को छीन लेता है. इस फिल्म के आखिर में बताया जाता है कि शोएब आज भी मुंबई पर राज करता है और मुंबई को आपने इशारे पर चलाता है. इस फिल्म की कहानी का जिक्र इसलिए क्योंकि बड़े परदे पर इस फिल्म में शोएब किरदार डॉन दाऊद इब्राहिम पर सटीक बैठता है. गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम वो नाम जिसके ऊपर कई सारे इनाम रखे हुए हैं और साल 1993 में मुंबई धमाकों के बाद से भारत को दाऊद इब्राहिम की तलाश है लेकिन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) पकड़ में नहीं आया है. दाऊद इब्राहिम की अंडरवर्ल्ड डॉन बनने की कहानी काफी दिलचस्प है क्योंकि एक समय था जब दाऊद एक पंजाबी लड़की से प्यार करता था.

Also Read- जब राजू श्रीवास्तव ने दाऊद इब्राहिम पर सुनाए थे चुटकुले, मिली थी जान से मारने की धमकी, गजोधर ने यूं दिया था जवाब

महाराष्ट्र में हुआ था दाऊद का जन्म 

दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim Birth place) का जन्म साल 1955 में महाराष्ट्र के रत्नागिरी में हुआ था उसका पूरा नाम शेख दाऊद इब्राहिम कासकर है और उसके पिता शेख इब्राहिम अली कासकर मुंबई कासकर मुंबई पुलिस में हवलदार थे. दाऊद पहले से ही चोरी, डकैती और तस्करी करने लगा और इस वजह से उसे काफी छोटी उम्र में उसके पिता ने घर से बाहर निकाल दिया और यहाँ से दाऊद की अंडरवर्ल्ड डॉन बनने की कहानी शुरू हुई.

घर से निकले जाने के बाद दाऊद करीम लाला के गैंग में शामिल हो गया. 1980 के दशक में मुंबई में करीम लाला और हाजी मस्तान के गैंग का राज था. लेकिन इन दोनों को पीछे छोड़ दिया और आज के समय दाऊद इनसे भी बड़ा डॉन है. लेकिन डॉन बनने के दौरान दाऊद एक पंजाबी लड़की से प्यार हुआ था और इस बात का जिक्र वरिष्ठ पत्रकार एस. हुसैन जैदी ने अपनी किताब ‘डोंगरी से दुबई’ में किया है.

पंजाबी लड़की से प्यार करता था दाऊद 

वरिष्ठ पत्रकार एस. हुसैन जैदी ने अपनी किताब ‘डोंगरी से दुबई’ में दाऊद इब्राहिम की प्रेम कहानी का जिक्र करते हुए लिखा कि मुंबई के मुसाफिर खाना में दाऊद की दुकान के बगल में सुजाता नाम की एक पंजाबी लड़की (Dawood Ibrahim Affairs) रहती थी. उसके साथ दाऊद का अफेयर था. जब लड़की के घरवालों की इसकी भनक लगी तो हंगामा खड़ा हो गया. दाऊद मुसलमान था और दूसरे उसकी गिनती मोहल्ले के बदमाश लड़कों में होती थी. जिसकी वजह से दाऊद से छुटकारा पाने के लिए सुजाता के परिवारवालों ने उसकी सगाई कर दी. जब इसकी जानकारी दाऊद को हुई तो वो आग-बबूला हो गया और चाकू लेकर सीधे सुजाता के घर पहुंच गया. खूब हंगामा हुआ. लेकिन सुजाता ने परिवार के फैसले के साथ जाना बेहतर समझा. इसके बाद दाऊद इब्राहिम की सुजाता से दूरी हो गई और दाऊद डॉन बनने के रास्ते पर आगे बढ़ गया.

दुबई भाग गया दाऊद (Dawood Ibrahim Affairs)

जब भारत में दाऊद के कई सारे मामले दर्ज हुए और उसके बाद वो भारत से दुबई भाग गया और वहीं से मुंबई पर राज करता था. 12 मार्च 1993 को मुंबई में सिलसिलेवार बम धमाके हुए. इसमें 257 लोगों की मौत हो गई और 700 लोग घायल हो गए. इन धमाकों के पीछे गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का हाथ बताया गया. कहा जाता है कि मुंबई हमले के बाद दाऊद पाकिस्तान चला गया. फिलहाल दाऊद इब्राहिम आतंकवाद का इंटरनेशनल नेटवर्क चलाता है. इसके साथ ही आर्म्स एक्ट, नार्को टेरिज्म, मनी लॉन्ड्रिंग, अंडरवर्ल्ड सिंडिकेट भी चलाता है.

दाऊद इब्राहिम पर है करोड़ो का इनाम 

साल 2011 में फोर्ब्स मैगजीन ने दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim Affairs) को दुनिया के मोस्ट वांटेड अपराधी माना. मैगजान ने दुनिया के टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट जारी की जिसमें दाऊद इब्राहिम का भी नाम था. एनआईए ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया है दाऊद के खिलाफ पहले से ही इंटरनेशनल लेवल पर इनाम घोषित है. मुंबई के इस गैंगस्टर के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तरफ से भी 25 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया जा चुका है.

Also Read-  जानिए कौन है करीम लाला, जिसका इंदिरा गांधी से मिलने का किया जा रहा है दावा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here