कब और क्यों देश में मनाया जाता है हिंदी दिवस, जानिए 14 सितंबर का इतिहास

कब और क्यों देश में मनाया जाता है हिंदी दिवस, जानिए 14 सितंबर का इतिहास

दुनियाभर में कई भाषाओं का प्रयोग किया जाता है. वहीं भारत में भी बहुत सी बोलियां बोली जाती है, जहां पर आजादी के बाद भाषा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हुआ था, जिसके बाद आखिर में 14 सितंबर 1949 को हिन्दी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया. वो बात अलग है कि हिन्दी और अंग्रेजी को भी आधिकारिक भाषा के तौर पर नए राष्ट्र की भाषा चुना गया. उस दौरान देवनागरी लिपी वाली हिन्दी के साथ अंग्रेजी को भी संविधान सभा ने स्वीकार कर लिया, लेकिन आज यानि 14 सितंबर के दिन ही संविधान सभा ने हिंदी को भारत की राजभाषा घोषित किया.

क्यों मनाया जाता है हिन्दी दिवस

देश आजाद होने के 2 साल बाद संविधान सभा में 14 सितंबर 1949 को एक मत से हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया. इस फैसले के बाद हिन्दी भाषा को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति और वर्धा ने अनुरोध किया था, जिसके बाद साल 1953 से हर साल पूरे देश में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा. 14 सितंबर 1953 को पहली बार देश में हिंदी दिवस मनाया गया।

14 सितंबर का इतिहास

  • डेनमार्क में साल 1770 में प्रेस की स्वतंत्रता को मान्यता मिली.
  • लार्ड लेक ने साल 1803 दिल्ली पर कब्जा किया.
  • पहले गवर्नर जनरल के तौर विलियम वेंटिक साल 1833 पर भारत आया.
  • साल 1901 में अमेरिका के राष्ट्रपति विलियम मैकेंजी की गोली मारकर हत्या हुई थी.
  • रूस को आधिकारिक रूप में साल 1917 में गणतंत्र घोषित किया गया.
  • संविधान सभा ने साल 1949 में हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया गया.
  • सोवियत संघ का अंतरिक्ष यान साल 1959 में पहली बार चंद्रमा की सतह पर उतरा.
  • साल 1960 में खनिज तेल उत्पादक देशों ने साथ मिलकर ओपेक की स्थापना की थी.
  • साल 1998 में जनरल इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़कर माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनी.
  • माइक्रोसॉफ्ट ने साल 2000 में विंडोज एम.ई. लॉच किया.
  • प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने साल 2000 में अमेरिकी सीनेट के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित किया था.
  • ओसामा बिन लादेन को पकड़ने के अभियान के लिए साल 2001 में अमेरिका में 40 अरब डॉलर मंजूर किए.
  • जापान ने साल 2007 में तानेगाशिया स्‍थित प्रक्षेपण केन्‍द्र से पहला चन्‍द्र उपग्रह H-2A प्रक्षेपित किया.
  • रुस के पेर्म हवाई अड्डे पर साल 2008 को एअरोफ़्लोत का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. जिसमें सवार 88 लोगों की मौत हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here