Baba Kumar Swami scam – पार्ट 6: भ्रामक विज्ञापनों से बेवकूफ बनाता है बाबा कुमार स्वामी

Baba Kumar Swami scam
Source- Google

Baba Kumar Swami scam – भारत की भूमि ऋषि, मुनि और आध्यात्मिक संतों की भूमि है. आज के समय में भी हिंदू धर्म  की पताका ये संत थामे हुए हैं और संपूर्ण  समाज का पथ प्रदर्शन कर रहे हैं. बागेश्वर वाले बाबा अपने कर्मों से पूरी दुनिया में सनातन धर्म का प्रसार कर रहे हैं. अंग्रेजों के देश ब्रिटेन तक में बाबा बागेश्वर ने हिंदू देवी देवताओं और हिंदू धर्म की महिमा को प्रसारित किया है. बाबा प्रेमानंद जी महाराज तो सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी दुनिया को ज्ञानमय कर रहे हैं. दोनों किडनी फेल होने के बावजूद वह ईश्वर कृपा से स्वस्थ हैं और समाज को आध्यात्म से रूबरु करा रहे हैं.

लेकिन दूसरी ओर एक ऐसा भगवाधारी बाबा भी है, जो संत समाज का बंटाधार कर रहा है. यह संत समाज के नाम पर कलंक है. यह बाबा व्यास पीठ पर बैठ कर हिंदू देवी देवताओं को भद्दी भद्दी गालियां देता है, हिंदू समाज पर सवाल उठाता है…अल्लाह  हू अकबर के नारे लगवाता है..खुद को बाबा कम और भगवान ज्यादा बताता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे हिंदू देवी देवताओं को गाली देने वाला पाखंडी बाबा कुमार स्वामी, विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को अपनी ओर आकर्षित  करता है?

और पढ़ें: ‘फर्जी’ बाबा की सच्चाई पार्ट 5: महिलाओं को ‘जोंक’ बताने और अपने समागमों में G-Spot एवं क्लॉटरिस की व्याख्यान करने वाला ‘पाखंडी’ है बाबा कुमार स्वामी

यहां समझिए बाबा कुमार स्वामी का पूरा खेल

इस पाखंडी बाबा का नाम है कुमार स्वामी. यह खुद को महाब्रह्मर्षि बताता है…यह इतना आत्ममुग्ध है कि अपने नाम का जाप भी यह स्वयं करने लगता है. यह कहता है कि मैं महा ब्रह्मर्षि हूं..खुद दुर्गा मां ने मुझे ये उपाधि दी है..दूसरी ओर यह पाखंडी दुर्गा मां को सेक्सी बताता है. हमने इस पाखंडी बाबा की कुंडली खंगाली तो हमें पता चला कि बाबा बनने से पहले यह एक कंपाउंडर था लेकिन बाबा बनने  के बाद यह पूरी तरह से खुद को डॉक्टर या यूं कहें कि भगवान साबित कर चुका है!

यह कहता है कि इसके पास हर बीमारी का इलाज है. इसके बीज मंत्रों में वह शक्ति है, जो किसी भी तरह की बीमारी  और परेशानी को ठीक कर सकती है यानी यह मंत्रों के जरिए कैंसर जैसी बीमारियों क ठीक करने का दावा करता है.  इसी को लेकर इस पाखंडी बाबा पर पूर्व आईएएस ऑफिसर अमिताभ ठाकुर के बच्चों ने गोमती नगर थाने में मामला भी दर्ज कराया था. लेकिन बाबा की पहुंच इतनी ऊपर तक है कि उस पर किसी भी तरह की  कोई कार्रवाई नहीं हुई. यहां तक कि मीडिया ने भी बाबा पर हुए एफआईआर पर चुप्पी साध रखी थी. आज के समय में भी वह सनातन पर इतना जहर उगलता है, इसके बावजूद मीडिया उसे नहीं चलाती.

इसकी कैटेगरी ही अलग है – Baba Kumar Swami scam

आप भी सोच रहे होंगे कि मंत्रों में शक्ति होती है और ऐसा हो सकता है. हालांकि, वैज्ञानिक दृष्टि से मंत्रों के जरिए कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों को ठीक करने के बारे में सोचना भी गलत है. व्यास पीठ पर बैठकर महिलाओं के योनि की बात करने वाला यह पाखंडी इतना दागदार है कि इस पर भरोसा किया ही नहीं जा सकता! पिछले  कुछ वर्षों में हमने बाबाओं की कई कैटेगरी  देखी है-

एक कैटेगरी में हमारे शंकराचार्य एवं बाबा नीम करोली से लेकर प्रेमानंद जी महाराज जैसे संत आते  हैं, जिनमें कहीं से कोई दाग नहीं है..जिनपर कभी किसी भी चीज को लेकर सवाल नहीं उठे हैं, जो सिर्फ भागवत, भगवान और आध्यात्म की बातें दुनिया को बताते हैं…वहीं, अगर हम बाबाओं की दूसरी कैटेगरी की बात करें तो इसमें आसाराम, बाबा राम रहीम और बाबा कुमार स्वामी जैसे लोग आते हैं..जो दिखावे के बाबा हैं!

इनका मुख्य काम पैसा कमाना है और बाबागिरी की आड़ में आम जनमानस को प्रताड़ित  करना, गुंडे मवालियों जैसी हरकते करना है! हालांकि, आसाराम और राम रहीम की सच्चाई तो दुनिया के सामने आ गई है…अब महिलाओं से सेक्स  की बातें करने वाले बाबा कुमार स्वामी की सच्चाई को हम दुनिया के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं!

और पढ़ें: ‘फर्जी’ बाबा की सच्चाई पार्ट 3: महिलाओं से अश्लील बातें, लड़कियों के साथ रातें रंगीन…कुछ ऐसे हैं भगवाधारी बाबा कुमार स्वामी के ‘बेहूदे’ शौक

‘फ्रॉड’ बाबा का ‘फर्जी’ विज्ञापन

हाल ही में 21 दिसंबर 2023 को बाबा कुमार स्वामी ने दिल्ली के अजीजा फार्म, कापसहेड़ा एस्टेट में प्रभु कृपा दुख निवारण का विशेष समागम आयोजित किया था. इसके लिए बड़े बड़े न्यूज पेपर में इसने एक पेज का विज्ञापन दिया. इसमें उसने ऐसी ऐसी बातें लिखी कि सामने वाला उसे पढ़ते ही बाबा की महिमा का ऋणी हो जाए, बाबा को भगवान मानने लगे.

Baba Kumar Swami scam – इसमें एक जगह लिखा गया है कि पूरे विश्व में स्त्रियों के भयंकर रोगों  से हाहाकार…इसके  ठीक नीचे लिखा गया है, महाब्रह्मर्षि श्री कुमार  स्वामी जी की एन्सिएंट साइंस चिकित्सा से पूरे विश्व में प्रसन्नता की लहर, अब सभी स्त्रियां, युवा लड़कियां  होंगी भयंकर रोग से मुक्त. इसके बाद के पैरा में बाबा के कारनामों के बारे में बताया गया है, जिसे पढ़ने के बाद यहीं लगता है कि बाबा स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. स्त्रियों की जिन बीमारियों ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है, उसे बाबा चुटकियों में ठीक कर देता है…ऐसा बताने का प्रयास किया गया है. जो कहीं से भी सच नहीं है और ऐसा संभव भी नहीं है!

Baba Kumar Swami Advertisement
Source- Google

इसी विज्ञापन में वैसे 2 लोगों का फीडबैक भी है, जिन्हें बाबा ने ठीक किया है. एक शख्स के हवाले से लिखा गया है कि मेरा भतीजा ऐसी भयंकर महापीड़ादायक बीमारी से ग्रस्त था, जिसका इलाज किसी भी डॉक्टर के पास नहीं था…लेकिन बाबा की महिमा से सब ठीक हो गया. चलिए अब इस खेल को समझते हैं. आपने देखा होगा कि कई जगहों पर किसी की मृत्यु हो जाती है तो रोने के लिए महिलाओं या लोगों को बुलाया जाता है. वह आते ही रोना शुरु कर देते हैं और इसके लिए उन्हें पैसे मिलते हैं. ये बाबा का समर्थन कर रहे लोग काफी हद तक वैसे ही प्रतीत होते हैं!

आसान भाषा में समझें तो कई महाफ्रॉड  बाबा अपनी सभाओं में ऐसे लोगों को प्लांट करते हैं, जिनकी दुख भरी कहानियां सुनकर वहां उपस्थित लोग द्रवित हो जाते हैं. फिर बाबा अपने करिश्मे से उसकी परेशानी ठीक कर देते हैं. सामने से देखने वालों को तो यही लगता है कि बाबा की महिमा से सब ठीक हो गया लेकिन ये बाबाओं द्वारा प्लांट किए गए उनके नुमांइदे होते हैं, जिन्हें इसी काम  के पैसे दिए जाते हैं!

5 मिनट में दुख दर्द मिटाने का दावा – Baba Kumar Swami scam

इस विज्ञापन में भारत के पूर्व राष्ट्रपतियों के साथ खिंचवाई गई अपनी तस्वीरों को दिखाकर साथ बाबा कुमार स्वामी ने लोगों को अपनी ओर आकृष्ट करने का प्रयास किया है. वहीं, विज्ञापन में उसने  यह भी दावा किया है कि विश्व के करोड़ों  लोगों का दुख दर्द मां दुर्गा के अवधान से 5 मिनट में सही हो गया और इसके लिए उसे अमेरिका में सम्मानित भी किया गया. यह बात तो सुनने में भी और बोलने में भी अजीब लगती है. एक आम इंसान हर रोज भगवान की पूजा करता है लेकिन  इसके  बावजूद उसे अपने कर्मों के फल भोगने पड़ते हैं. ऐसे में 5 मिनट के ध्यान से दुख दर्द के निवारण का दावा एक फ्रॉड ही कर सकता है!

इस पाखंडी बाबा (Baba Kumar Swami scam) से जुड़ी तमाम तमाम खबरें हम पहले भी पब्लिश कर चुके हैं. हिंदुओं को गाली देने से लेकर, भगवान श्रीकृष्ण को चरित्रहीन, मां दुर्गा को सेक्सी कहने और महिलाओं से अश्लील बातें करने तक, इसके कुकृत्यों का खुलासा हम कर चुके हैं. Nedrick News के Exclusive सेक्शन  में  आप ये सारी खबरें पढ़ सकते  हैं.

और पढ़ें: ‘फर्जी’ बाबा की सच्चाई पार्ट 1: क्या सिस्टम को मैनेज कर आज तक लोगों की आस्था से खेल रहा है बाबा कुमार स्वामी ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here