1xBet Promotion Case: ऑनलाइन बेटिंग एप 1xBet को प्रमोट करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी जांच का दायरा तेजी से बढ़ा दिया है। अब खबर ये है कि एजेंसी जल्द ही कई बड़े खिलाड़ियों, अभिनेताओं और ऑनलाइन इन्फ्लुएंसर्स की करोड़ों रुपये की संपत्तियां जब्त करने जा रही है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, जिन सेलेब्रिटीज ने इस बेटिंग एप का प्रमोशन किया, उन्हें इससे मिले पैसों से की गई संपत्ति खरीद पर शिकंजा कसा जा रहा है।
अपराध की कमाई से खरीदी संपत्ति– 1xBet Promotion Case
ED के मुताबिक, कई सेलिब्रिटीज ने 1xBet से प्रमोशन के रूप में मिली मोटी रकम से जमीन, गाड़ी, फ्लैट और दूसरी महंगी चीजें खरीदी हैं। इनकम टैक्स और बैंक ट्रांजैक्शन्स से जुड़े दस्तावेजों की जांच में यह बात सामने आई है। इन संपत्तियों को ‘प्रोसीड्स ऑफ क्राइम’ यानी अपराध से हुई कमाई माना गया है। अब इन्हें जब्त करने की तैयारी चल रही है।
यह भी सामने आया है कि कुछ संपत्तियां देश से बाहर, खासकर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हैं। ED इनकी कीमत और वैल्यूएशन करवा रही है। जब्त करने की प्रक्रिया जैसे ही पूरी होगी, उसे PMLA की एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी को भेजा जाएगा, और कोर्ट की मंजूरी के बाद चार्जशीट दाखिल होगी।
किन-किन से हुई पूछताछ?
पिछले कुछ हफ्तों में ED ने इस मामले में एक के बाद एक कई हाई-प्रोफाइल लोगों से पूछताछ की है। इसमें शामिल हैं:
- 23 सितंबर: युवराज सिंह से दिल्ली ऑफिस में करीब 7 घंटे पूछताछ हुई।
- 24 सितंबर: एक्टर सोनू सूद से भी लगभग 7 घंटे तक सवाल-जवाब हुए।
- 4 सितंबर: पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ED के सामने पेश हुए थे।
- इसके अलावा, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती (पूर्व TMC सांसद), बंगाली एक्टर अंकुश हाजरा और कई ऑनलाइन इन्फ्लुएंसर्स से भी पूछताछ हो चुकी है।
उर्वशी रौतेला भी रडार पर
ED ने 1xBet की इंडिया एंबेसडर रहीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को भी नोटिस भेजा था, लेकिन वह उस समय विदेश में थीं और पेश नहीं हो सकीं। माना जा रहा है कि उनसे भी जल्द पूछताछ की जाएगी।
कैसे हुआ ये पूरा घोटाला?
ED की जांच में यह सामने आया है कि 1xBet एप ने भारत में बड़े पैमाने पर प्रचार करवाया, खासकर क्रिकेटर्स और बॉलीवुड सितारों के जरिए। बदले में मोटी रकम दी गई, जो डायरेक्ट बैंक अकाउंट्स में गई। कई मामलों में टैक्स चोरी के संकेत भी मिले हैं।
1xBet खुद को एक इंटरनेशनल बेटिंग प्लेटफॉर्म बताता है, जो 18 सालों से इस इंडस्ट्री में काम कर रहा है। इसकी वेबसाइट और एप 70 भाषाओं में उपलब्ध हैं। लोग इसमें क्रिकेट, फुटबॉल जैसे सैकड़ों खेलों पर दांव लगा सकते हैं। हालांकि भारत में यह एप गैर-कानूनी है और सरकार ने इस पर बैन लगा रखा है।
सरकार की सख्ती क्यों?
भारत सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पास किया है, जिसके तहत सभी तरह के बेटिंग एप्स और चांस-बेस्ड गेम्स पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है।
सरकार का कहना है कि इन एप्स की वजह से लोग मानसिक और आर्थिक रूप से बर्बाद हो रहे हैं। कई लोग गेमिंग की लत में फंसकर अपनी जिंदगी की सारी जमा-पूंजी गंवा चुके हैं। कुछ मामलों में तो आत्महत्या तक की खबरें आई हैं।
सूचना एवं तकनीकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया था कि ऑनलाइन मनी गेम्स से समाज को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में करीब 45 करोड़ लोग इससे प्रभावित हैं और 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान मिडल क्लास फैमिलीज को हुआ है। इतना ही नहीं, WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसे ‘गेमिंग डिसऑर्डर’ की श्रेणी में रखा है।
आगे क्या?
ED अब चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है। जैसे ही कोर्ट से मंजूरी मिलेगी, इन सेलेब्रिटीज की जब्त संपत्तियों को प्रोसीड्स ऑफ क्राइम के तहत अटैच कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि आगे और बड़े नाम इस जांच में सामने आ सकते हैं।
और पढ़ें: Asia Cup 2025: ट्रॉफी गई इंडिया के पास, पैसा जा रहा आतंकियों के पास? पाकिस्तान की हरकतें विवादों में