Daniel Naroditsky death: अंतरराष्ट्रीय शतरंज जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। अमेरिका के मशहूर ग्रैंडमास्टर डेनियल नारोदित्स्की का सोमवार को निधन हो गया। महज 29 साल की उम्र में इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी का यूं जाना शतरंज की दुनिया के लिए एक बड़ा झटका है। उनका निधन उत्तरी कैरोलिना में हुआ, हालांकि अभी तक उनकी मौत का कारण सार्वजनिक नहीं किया गया है।
बचपन से दिखने लगी थी प्रतिभा- Daniel Naroditsky death
डेनियल नारोदित्स्की का जन्म कैलिफोर्निया में हुआ था। उन्होंने बहुत ही कम उम्र में शतरंज खेलना शुरू कर दिया था और 12 साल से कम उम्र की विश्व चैंपियनशिप जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। वह सिर्फ 18 साल की उम्र में ग्रैंडमास्टर बन गए थे, जो शतरंज की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित खिताब होता है।
Really shocked at the passing away of GM. Daniel Naroditsky. An excellent chess commentator and educator . A genuinely nice person. A life gone too soon. My deepest condolences to his family. The chess world will miss his presence.
— Viswanathan Anand (@vishy64theking) October 21, 2025
किशोरावस्था में ही उन्होंने शतरंज पर किताबें लिखनी शुरू कर दी थीं और जल्दी ही दुनिया के टॉप खिलाड़ियों में गिने जाने लगे। वह लंबे समय तक दुनिया के टॉप 200 खिलाड़ियों में शामिल रहे।
ब्लिट्ज शतरंज में शानदार प्रदर्शन
डेनियल को खासतौर पर ब्लिट्ज शतरंज (तेज चालों वाला फॉर्मेट) में महारत हासिल थी। इस फॉर्मेट में वह करियर के दौरान टॉप 25 खिलाड़ियों में बने रहे। अगस्त 2025 में उन्होंने यूएस नेशनल ब्लिट्ज चैंपियनशिप जीतकर यह साबित कर दिया था कि वह अभी भी अपने खेल के शीर्ष पर हैं।
शतरंज के शिक्षक और डिजिटल फेस
नारोदित्स्की सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक बेहतरीन कोच भी थे। वह उत्तरी कैरोलिना के शार्लोट शतरंज सेंटर में न केवल ट्रेनिंग लेते थे, बल्कि वहां कोचिंग भी देते थे। सेंटर ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत की पुष्टि करते हुए उन्हें “एक शानदार खिलाड़ी और प्यारे शिक्षक” के रूप में याद किया।
डेनियल का एक और बड़ा योगदान था शतरंज को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स तक पहुंचाना। YouTube और Twitch पर उनके लाखों फॉलोअर्स थे। वह ना सिर्फ अपने मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग करते थे, बल्कि चालों की बारीकियां भी दर्शकों को बड़े आसान अंदाज़ में समझाते थे। इससे शतरंज को नए और युवा दर्शकों तक पहुंचने में काफी मदद मिली।
आखिरी वीडियो: “You thought I was gone!”
निधन से ठीक दो दिन पहले, शुक्रवार को डेनियल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था – “You thought I was gone!” इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि वह एक ब्रेक के बाद पहले से भी ज्यादा बेहतर होकर लौटे हैं। उन्होंने अपने स्टूडियो से लाइव शतरंज खेलते हुए अपने फैन्स से संवाद किया था। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि यही उनकी आखिरी झलक होगी।
शतरंज जगत में शोक, साथियों ने दी श्रद्धांजलि
दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर शोक जताया। अमेरिकी ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामुरा ने उन्हें याद करते हुए कहा, “उन्हें लोगों को सिखाना और लाइव आना बेहद पसंद था। शतरंज जगत हमेशा उनका आभारी रहेगा।”
डच ग्रैंडमास्टर बेंजामिन बोक ने भी एक्स (Twitter) पर भावुक संदेश साझा करते हुए लिखा, “दान्या के साथ खेलना, सीखना और बातचीत करना मेरे लिए सौभाग्य था, लेकिन सबसे बढ़कर वह मेरे दोस्त थे। अभी भी यकीन नहीं हो रहा।”
पढ़ाई से लेकर कोचिंग तक
डेनियल एक होनहार छात्र भी थे। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इतिहास में स्नातक किया और 2019 में पढ़ाई पूरी करने के बाद पूर्ण रूप से शतरंज के करियर में सक्रिय हो गए। वह यूक्रेन और अजरबैजान से अमेरिका आए यहूदी परिवार में पैदा हुए थे। उनके माता-पिता उन्हें बचपन से ही बेहद गंभीर और एकाग्र बच्चा मानते थे।
कॉलेज के बाद वह उत्तरी कैरोलिना शिफ्ट हो गए और शार्लोट में उभरते हुए जूनियर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देना शुरू किया।
एक विरासत छोड़ गए पीछे
डेनियल नारोदित्स्की का जाना सिर्फ एक ग्रैंडमास्टर की मौत नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक इंसान, शिक्षक और डिजिटल युग के शतरंज आइकन का खो जाना है। उन्होंने जो योगदान दिया है, वो आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बना रहेगा। शतरंज की दुनिया उन्हें हमेशा याद रखेगी।