Arjun Tendulkar Engaged: क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े सितारे सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में अपनी जिंदगी का एक अहम कदम उठाया है। इस बार क्रिकेट के मैदान पर नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी में। अर्जुन की सगाई हो चुकी है, और यह सगाई किसी सामान्य रिश्ते की नहीं, बल्कि एक खास परिवार से जुड़ी हुई है। तो आखिर कौन है वह लड़की, जिसने अर्जुन के दिल को छुआ? दरअसल अर्जुन ने सगाई की है सानिया चंडोक से, जो मुंबई के एक प्रतिष्ठित कारोबारी परिवार से हैं।
सानिया चंडोक कौन हैं? (Arjun Tendulkar Engaged)
सानिया चंडोक, जो अब अर्जुन तेंदुलकर के जीवन में एक अहम हिस्सा बन चुकी हैं, पहले पब्लिक फिगर नहीं रही हैं। वह सोशल मीडिया पर भी कम ही सक्रिय रहती हैं। खबरों की मानें तो, सानिया चंडोक मुंबई के एक प्रसिद्ध कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वह रवि घई की पोती हैं, जो इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी (लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड) के मालिक हैं। भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, सानिया ‘मिस्टर पॉज पेट स्पा एंड स्टोर एलएलपी’ में एक नामित भागीदार और निदेशक हैं।
सगाई का निजी समारोह
वहीं, इस सगाई का आयोजन एक निजी समारोह के रूप में हुआ था, जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए। यह कार्यक्रम बेहद शाही था, लेकिन दोनों परिवारों की ओर से इस सगाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
अर्जुन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर
अब अगर बात करें अर्जुन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर की, तो वह भी एक दिलचस्प मोड़ पर हैं। अर्जुन का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर रिटेन किया था, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि, अर्जुन ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से कई मैचों में सफलता हासिल की है। वह गोवा की टीम से खेलते हैं और अब तक 17 फर्स्ट क्लास, 18 लिस्ट-ए और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं।
आईपीएल में अर्जुन का रिकॉर्ड
अर्जुन ने अब तक आईपीएल में कुल 5 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 3 विकेट और 13 रन बनाए हैं। हालांकि, अर्जुन का आईपीएल करियर अब तक ज्यादा खास नहीं रहा है, लेकिन उनका नाम क्रिकेट की दुनिया में धीरे-धीरे स्थापित हो रहा है। गोवा की ओर से उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन किया है, और उनकी फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और टी20 आंकड़े भी दर्शाते हैं कि उनमें क्षमता है।
तेंदुलकर परिवार की कहानी
वहीं सचिन तेंदुलकर की बात करें तो, उनकी और पत्नी अंजलि की शादी 1995 में हुई थी। अंजलि पेशे से शिशु रोग विशेषज्ञ थीं और सचिन से उम्र में छह साल बड़ी हैं। सचिन और अंजलि की बेटी सारा तेंदुलकर का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था, जबकि उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर का जन्म 24 सितंबर 1999 को हुआ था। तेंदुलकर परिवार को हमेशा भारतीय क्रिकेट और समाज में एक आदर्श परिवार माना गया है, और अब अर्जुन के जीवन में यह नया मोड़ उन्हें एक और पहचान दिलाएगा।