Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में आज का दिन क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दोनों देशों के बीच पहले भी कई हाई-वोल्टेज मैच हो चुके हैं। इस मैच को लेकर दोनों देशों के फैंस में जबरदस्त उत्साह है, और सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आज कौन बाज़ी मारेगा।
और पढ़ें: Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पहली बार दिखेंगे ये 5 नए चेहरे, बदल सकते हैं मैच का रुख
पहले मुकाबले में दोनों टीमों ने किया दमदार आगाज़- Asia Cup 2025
भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे सूर्यकुमार यादव ने टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की है। भारत ने अपने पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को सिर्फ 9 विकेट से हराकर यह साफ कर दिया कि वे ट्रॉफी के प्रबल दावेदार हैं। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने भी अपने पहले मुकाबले में ओमान को 93 रनों के बड़े अंतर से हराकर अपना दबदबा बनाया है। यानी दोनों ही टीमें जीत के आत्मविश्वास के साथ आज मैदान पर उतरेंगी।
🚨 Toss Update 🚨
Captain Surya Kumar Yadav has won the toss & #TeamIndia have elected to bowl against the UAE.#INDvUAE #AsiaCup pic.twitter.com/vQRp1U3rdu
— Pro Cricket (@ProCricket10) September 10, 2025
दुबई स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड ठीक-ठाक
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो यहां भारत का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। अब तक इस मैदान पर भारत ने 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 6 में जीत हासिल की है, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ यहां भारत का रिकॉर्ड उतना मजबूत नहीं है। दोनों टीमों ने इस मैदान पर तीन बार आमना-सामना किया है, जिसमें भारत को सिर्फ एक बार जीत मिली है, जबकि दो बार पाकिस्तान ने बाज़ी मारी।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में यहीं पर पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था, जो कि एक ऐतिहासिक जीत रही थी। इसके बाद एशिया कप 2022 में दोनों टीमें दो बार भिड़ीं, जिसमें एक बार भारत और एक बार पाकिस्तान ने 5-5 विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में आज का मुकाबला दोनों टीमों के बीच टक्कर को 2-2 करने का मौका बन गया है।
टॉस बन सकता है गेमचेंजर
दुबई स्टेडियम में टॉस का रोल भी काफी अहम होता है। आंकड़ों की मानें तो भारत ने इस मैदान पर जब-जब टॉस जीता, जीत भी उसी की हुई। कुल 10 मुकाबलों में से भारत ने 4 बार टॉस जीतकर मैच अपने नाम किया। वहीं, बाकी 6 में से 2 बार भारत ने टॉस हारने के बाद भी जीत दर्ज की, लेकिन 4 बार उसे हार झेलनी पड़ी।
पूरा रिकॉर्ड देखें तो इस मैदान पर अब तक 95 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से 55 बार टॉस जीतने वाली टीम को जीत मिली है। यानी टॉस यहां निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
दोनों टीमों की स्क्वॉड पर एक नज़र
भारत की टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान की टीम:
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हुसैन तलत, हसन नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, शाहीन आफरीदी, सुफियान मुकीम, सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फहीम अशरफ।
नतीजा कुछ भी हो, मुकाबला दमदार होगा
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले हमेशा से खास रहे हैं, फिर चाहे वो वर्ल्ड कप हो, एशिया कप या कोई और टूर्नामेंट। आज का मैच भी सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि करोड़ों फैंस की भावनाओं से जुड़ा है। कौन जीतेगा, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन इतना तय है कि क्रिकेट का असली मज़ा आज दुबई के मैदान में ही देखने को मिलेगा।