Asia Cup 2025 India: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार यूएई कर रहा है और इसकी शुरुआत 9 सितंबर से होगी। पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, वहीं भारत की टीम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। भारतीय चयन समिति मंगलवार, यानी 19 अगस्त को मुंबई में बैठक करेगी, जिसमें टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान होगा।
इस बैठक से पहले जो खबरें छनकर आ रही हैं, उनसे यह लगभग तय है कि कुछ बड़े नाम इस बार टीम से बाहर रह सकते हैं। खासतौर पर टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में भारत की जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज को एशिया कप के लिए टीम में जगह मिलना मुश्किल दिख रहा है।
गिल की जगह बनी संजू-अभिषेक की जोड़ी- Asia Cup 2025 India
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में गजब का प्रदर्शन किया था और 750 से ज्यादा रन बनाकर दूसरी सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज में रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे। इसके अलावा, आईपीएल 2025 में भी उन्होंने 650 से ज्यादा रन ठोके थे। लेकिन ये सभी रन उन्होंने बतौर ओपनर बनाए थे।
चुनौती ये है कि टीम इंडिया के पास इस वक्त अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की एक मजबूत ओपनिंग जोड़ी तैयार है, जो आईपीएल में भी लगातार रन बना रही है। ऐसे में चयनकर्ता किसी नई जोड़ी के साथ प्रयोग करने के मूड में नहीं लग रहे हैं।
तीसरे ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल का नाम चर्चा में जरूर है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि उन्हें टीम में शामिल करने की जरूरत नहीं समझी जाएगी। गिल को हटाने का मुख्य कारण यही है कि वे मिडिल ऑर्डर में फिट नहीं बैठते।
बल्लेबाजी लाइनअप की तस्वीर
तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह का चयन लगभग तय माना जा रहा है। ये तीनों टी20 फॉर्मेट में लगातार प्रभावशाली रहे हैं। वहीं श्रेयस अय्यर के नाम पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। अय्यर ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाया था, लेकिन फिटनेस और टीम बैलेंस की वजह से उनका चयन टल भी सकता है।
गेंदबाजी में सिराज और शमी की छुट्टी
जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी अटैक की अगुवाई करेंगे, और उनके साथ अर्शदीप सिंह को मौका मिलना तय माना जा रहा है। हार्दिक पंड्या बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर टीम का हिस्सा होंगे।
तीव्र गति वाले गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा में से किसी एक को चुना जा सकता है, या दोनों को ही मौका मिल सकता है। लेकिन इसके चलते मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज दोनों को बाहर बैठना पड़ सकता है। खासकर सिराज को, जो टेस्ट में तो कमाल कर रहे हैं, लेकिन टी20 में उनकी फॉर्म उतनी प्रभावी नहीं रही।
स्पिन विभाग में है मजबूत तैयारी
स्पिनर्स की बात करें तो टीम में कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल के चुने जाने की उम्मीद है। अक्षर उपकप्तान की भूमिका में भी रह सकते हैं। वहीं वॉशिंगटन सुंदर की वापसी की भी संभावना है, लेकिन अभी तक इस पर कोई पक्की मुहर नहीं लगी है।
जितेश शर्मा को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है, जो आरसीबी के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं।
क्या कहता है ये चुनाव?
एशिया कप के लिए संभावित टीम चयन की तस्वीर ये साफ कर रही है कि टीम इंडिया अब टी20 फॉर्मेट में युवाओं और फॉर्म को प्राथमिकता दे रही है। बड़े नामों की बजाय टीम अब उसी को मौका दे रही है जो इस फॉर्मेट में फिट बैठता है।
19 अगस्त को जब चयन समिति औपचारिक तौर पर टीम का ऐलान करेगी, तब यह साफ हो जाएगा कि क्या गिल और सिराज जैसे बड़े खिलाड़ी एशिया कप से वाकई बाहर रहेंगे, या आखिरी वक्त में कोई चौंकाने वाला फैसला देखने को मिलेगा।
और पढ़ें: Asia Cup Top 5 Controversies: जब मैदान बना महाभारत! एशिया कप में हुए वो 5 झगड़े जो आज भी याद हैं